scriptपद्मश्री अनुज, RS बारले पूर्व आईएएस त्यागी समेत कई हस्तियां BJP में हुए शामिल, प्रदेश प्रभारी ने दिलाई सदस्यता | Padmashree Anuj, RS Barle, IAS Tekam join BJP chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

पद्मश्री अनुज, RS बारले पूर्व आईएएस त्यागी समेत कई हस्तियां BJP में हुए शामिल, प्रदेश प्रभारी ने दिलाई सदस्यता

Anuj sharma Join BJP :पद्मश्री अवार्डी में अनुज शर्मा और पंथी नर्तक डा. राधेश्याम बारले आज बीजेपी में शामिल हो गए। निर्दलीय पार्षद अमर बंसल भी बीजेपी का दामन थामा है।

रायपुरJun 01, 2023 / 01:32 pm

चंदू निर्मलकर

पद्मश्री अनुज, RS बारले, IAS टेकाम समेत कई हस्तियां BJP में हुए शामिल, प्रदेश प्रभारी ने दिलाई सदस्यता

पद्मश्री अनुज, RS बारले पूर्व आईएएस त्यागी समेत कई हस्तियां BJP में हुए शामिल

रायपुर. Anuj sharma Join BJP : छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने को है। इससे पहले ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज होगई हुई। बीजेपी और कांग्रेस दोनों दल प्रदेश के नामचिन हस्तियों को अपने पार्टी में शामिल करने के लिए अभियान चल रही है। इसी कड़ी में आज प्रदेश के दो पद्श्री अवार्डी, आईएएस समेत लगभग 300 हस्तियां बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इनमें दो पद्मश्री अवार्डी में अनुज शर्मा और पंथी नर्तक डा. राधेश्याम बारले, लोक कलाकार कुलेश्वर ताम्रकार समेत कई सामाजसेवी संगठन के सदस्य आज बीजेपी में शामिल हो गए। निर्दलीय पार्षद अमर बंसल भी बीजेपी का दामन थामा है। बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने सभी को सदस्यता दिलाई।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

Atmanand School : भर्ती निकलते ही दलालों ने ऐंठे लाखों रुपए, DEO ने कहा – पैसे से नहीं, इस तरह होगा चयन

भाजपा के एकात्म परिसर भवन में आयोजित सदयस्ता ग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह , वरिष्ठ भाजपा नेता, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, विजय शर्मा सहित वरिष्ठ नेता गण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

नई सुविधा: ये फ्लाइट सप्ताह में चार दिन भरेगी उड़ान, इनकी बुकिंग हुई शुरू, शेड्यूल जारी

इन्होंने ली बीजेपी की सदस्यता

पद्माश्री अनुज शर्मा , पद्माश्री राधे श्याम बारले , पूर्व आईएस सतपाल सिंह त्यागी , पटेल समाज के प्रमुख राजेंद्र नायक , विजय कुमार ध्रुव , रायपुर नगर निगम निर्दलीय पार्षद अमर बंसल , हाई कोर्ट अधिवक्ता निशांत श्रीवास्तव के साथ कई प्रोफेशनल , व्यापारी , अधिवक्ता और कलाकार समेत ३०० से ज्यादा लोग बीजेपी में शामिल हुए।

Hindi News / Raipur / पद्मश्री अनुज, RS बारले पूर्व आईएएस त्यागी समेत कई हस्तियां BJP में हुए शामिल, प्रदेश प्रभारी ने दिलाई सदस्यता

ट्रेंडिंग वीडियो