यह भी पढ़ें
रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी… अब रायपुर से दुर्ग-भिलाई के लिए 10 रूपए में मिलेगा टिकट, इनका भी किराया हुआ कम
CG Railway News: दो दिन तक ये ट्रेने हुई कैंसिल…
CG Railway News: अनूपपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत उमरिया स्टेशन यार्ड का मॉडिफिकेशन चल रहा है। तीसरी रेल लाइन के साथ ही उमरिया स्टेशन में एक अतिरिक्त प्लेटफॉर्म की भी सुविधा यात्रियों को मिलेगी। अनूपपुर-कटनी रेल खंड छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख शहरों बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ से होकर कटनी के रास्ते उत्तर भारत तक जाने वाली मुय रेल लाइन का हिस्सा है। यह रेल लाइन पूरी होने पर ट्रेनों की रतार बढ़ेगी। इस लाइन के ब्लॉक से दुर्ग नौतनवा और दुर्ग-बेतवा एक्सप्रेस भी दो-दो दिनों के लिए दोनों तरफ से कैंसिल की गई है। 5 सितंबर तक अनूपपुर-कटनी लाइन में ब्लॉक: वर्तमान में अनुपपुर-कटनी तीसरी लाइन परियोजना के अंतर्गत अनुपपुर से कटनी, के मध्य 165.52 किमी. तीसरी लाइन का निर्माण लगभग 1680 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से किया जा रहा है। अब तक 101 कि.मी. तीसरी रेल लाइन का निर्माण पूरा हुआ है। इस समय उमरिया स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए 28 अगस्त से 5 सितबर तक यार्ड मॉडिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह पश्चिम मध्य रेलवे के दमोह स्टेशन में नॉन-इंटरलाकिंग कार्य भी एक साथ किया जा रहा है। इससे 20 से अधिक ट्रेनें कैंसिल की गई हैं।