रायपुर

CG Politics: मंत्री देवांगन के वायरल वीडियो पर विपक्ष हमलावर, मंत्री बोले- सियासी चाल है

CG Politics: कांग्रेस का आरोप है कि मंत्री ने महतारियों का अपमान किया है। पूर्व सीएम बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, इस बार करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी फ़्लोरोमैक्स का उद्घाटन करने में मंत्री लखनलाल देवांगन का नाम आ रहा है।

रायपुरJan 14, 2025 / 08:17 am

Love Sonkar

CG Politics

CG Politics: मंत्री लखनलाल देवांगन का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें मंत्री रास्ता रोककर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को एक तरह से धमकाते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। पूर्व मुयमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस ने मंत्री पर तीखा हमला बोला है।
यह भी पढ़ें: CG Politics: छत्तीसगढ़ के रामायण में भूपेश बघेल रावण, टीएस सिंहदेव विभीषण तो.., देखें वायरल हो रही तस्वीरें

कांग्रेस का आरोप है कि मंत्री ने महतारियों का अपमान किया है। पूर्व सीएम बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, इस बार करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी फ़्लोरोमैक्स का उद्घाटन करने में मंत्री लखनलाल देवांगन का नाम आ रहा है। उन्होंने इसके साथ एक फोटो भी शेयर की है। उन्होंने आगे लिखा है, पिछली बार भी भाजपा सरकार में चिटफंड कंपनियों के कार्यालय का उद्घाटन भाजपा नेताओं ने ही किया था। लूट-खसोट में भागीदारी भाजपा की पहचान बन गई है। ठगी करने वाली कंपनियों से भाजपा नेताओं का ही नाम जुड़ता है।

नहीं किया किसी महिला का अपमान

मंत्री देवांगन: इस मामले में मंत्री देवांगन का कहना, उन्होंने कभी किसी महिला का अपमान नहीं किया। उनका उद्देश्य केवल प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखना था, ताकि रास्ता साफ हो सके। वनवासी कल्याण आश्रम में दूर दराज गांवों से आए महिलाओं और बच्चे कई घंटे से फंसे हुए थे। उन्होंने इस पूरे मामले को अनावश्यक विवाद बताते हुए इसे सियासी चाल करार दिया। उन्होंने कहा, लोरा मैक्स के मामले में पुलिस ने सरगना समेत सभी प्रमुख लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया हैं। ठगराज भूपेश बघेल जिस फोटो को वायरल कर आरोप लगा रहे हैं वह उत्कर्ष बैंक की हैं ना की लोरा मैक्स की।

Hindi News / Raipur / CG Politics: मंत्री देवांगन के वायरल वीडियो पर विपक्ष हमलावर, मंत्री बोले- सियासी चाल है

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.