रायपुर

अब खड़े रहकर नहीं करना पड़ेगा ट्रेन का इंतजार, प्लेटफार्म पर नया ओपन वेटिंग हॉल की सुविधा

अब मॉडल स्टेशन के अनुसार रेलवे प्रशासन ने प्लेटफार्म नं. 1 में नए रंग-रोगन के साथ 25 से 30 सीटर ओपन वेटिंग हॉल की सौगात मिलेगी यात्रियों को।

रायपुरJan 11, 2020 / 07:04 pm

CG Desk

अब खड़े रहकर नहीं करना पड़ेगा ट्रेन का इंतजार, प्लेटफार्म पर नया ओपन वेटिंग हॉल की सुविधा

रायपुर. मॉडल स्टेशन में ट्रेन आने के इंतजार में अब यात्रियों को इधर-इधर नहीं भटकना पड़ेगा। बल्कि एक जगह बैठक कर ट्रेन आने का इंतजार कर सकेंगे। अभी तक केवल चबूतरे और कुछ कुर्सियों के अलावा अधिकांश यात्रियों को या तो खड़े होकर इंतजार करना पड़ता था या फिर अपने बैग, सूटकेस पर कुछ देर बैठकर बिताते थे। लेकिन अब मॉडल स्टेशन के अनुसार रेलवे प्रशासन ने प्लेटफार्म नं. 1 में नए रंग-रोगन के साथ 25 से 30 सीटर ओपन वेटिंग हॉल की सौगात यात्रियों को मिल गई।
इस तरह की सुविधा का लंबे समय से इंतजार था। गाड़ी आने में देर होने पर यात्रियों को परेशान होना पड़ता था। क्योंकि लगातार यात्रियों की संख्या बढऩे के बावजूद स्टेशन में यात्री प्रतीक्षालय कम पडऩे लगा। आंकड़े के अनुसार इस समय रोजाना 40 से 50 हजार यात्री आना-जाना करते हैं। लेकिन उस अनुरूप सुविधाएं में विस्तार नहीं हो पाया था। अब यात्री सहायता केंद्र के करीब नए कलेवर के साथ यात्रियों को ओपन वेटिंग हॉल मिल गया है। जिसमें आराम से बैठकर यात्री ट्रेन आने का इंतजार करने लगे हैं। ओपन वेटिंग हॉल में व्यवस्थित कुर्सियां जमाने के साथ ही फ्रेम को आकर्षक रूप दिया गया है, ताकि यात्री मॉडल स्टेशन जैसी सुविधा का अहसास कर सकें। इसके साथ ही आराम से बैठककर फ्री वाइफाई की सुविधा स्टेशन में होने से यात्री लैपटॉप या मोबाइल फोन में नेटवर्र्किंग का कामकाज भी आसान से निपटा लेते हैं।

एक दिन में 70 यात्री करते हैं सफर
हावड़ा- मुंबई रेलमार्ग पर स्थित रायपुर रेलवे स्टेशन का प्रमुख स्थान है। स्टेशन से एक दिन में करीब 70 हजार यात्री सफर करते हैं। रायपुर रेलवे स्टेशन से राजधानी के अलावा अन्य जिलों से भी यात्री ट्रेन पकडऩे के लिए आते हैं। ऐसे में ट्रेनें लेट होने पर उन्हें घंटों स्टेशन के वेटिंग हॉल में बैठने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यात्रियों के लिए प्लेटफार्म पर वेटिंग रूम की कोई सुविधा नहीं थी। इससे अक्सर यात्रियों को ट्रेन छूटने का भय बना रहता है।

प्लेटफार्म 2 और 5 पर ऐसा ही प्लान
स्टेशन के बाहरी स्वरूप को चमकाने के साथ ही प्लेटफार्म में व्यवस्थित तरीके से सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। प्लेटफार्म एक जैसा ही ओपन वेटिंग हॉल प्लेटफार्म 2 और 2 पर भी यात्रियों को मिलने लगेगा। इसे प्लान में शामिल किया गया है।
बीवीटी राव, स्टेशन डायरेक्टर, रायपुर

Click & Read More Chhattisgarh News.

Hindi News / Raipur / अब खड़े रहकर नहीं करना पड़ेगा ट्रेन का इंतजार, प्लेटफार्म पर नया ओपन वेटिंग हॉल की सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.