Online Shopping Scam: कई ग्राहक तो खराब सामान वापस करते समय ऑनलाइन ठगी के शिकार भी हो चुके हैं। इसके पीछे साइबर ठगों का हाथ है। यह समस्या फर्जी वेबसाइटों से ऑनलाइन खरीदारी करने वालों के प्रतिष्ठित ई-काॅमर्स कंपनियों से खरीदारी करने वालों के साथ भी हो रही है। इन कंपनियों के प्रोडक्ट के अच्छे रिव्यू और रेटिंग दिखाकर भी लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। इसके झांसे में आकर लोग ऑर्डर दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें
CG Liquor Shops: शराब दुकानों में अब ऑनलाइन होगा भुगतान, भ्रष्टाचार रोकने सरकार ने शुरू की नई व्यवस्था
Online Shopping Scam: फर्जी वेबसाइटों का खेल
साइबर ठगों ने कई नकली वेबसाइट बना ली है, जिसमें कपड़े, मोबाइल से लेकर युवाओं की कई एसेसीरिज ऑनलाइन बेच रहे हैं। इसमें असली और ब्रांडेड सामान का फोटो दिखाते हैं। फिर आर्डर आने पर इसके स्थान पर नकली सामान सप्लाई कर देते हैं। त्योहार के समय यह समस्या ज्यादा होती है। ऑनलाइन खरीदारी के चलते कई लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं। केस -1 : शंकरनगर इलाके की नेहा ने बताया कि ऑनलाइन ऑर्डर के बाद जो सलवार-कुर्ता मिला उसकी क्वालिटी खराब थी। तस्वीर में सूट अच्छा लग रहा था, लेकिन जब मिला तो डिजाइन अलग थी। कपड़े का रंग फीका था। दुपट्टा भी फटा हुआ था, जबकि ऑर्डर ब्रांडेड कंपनी का किया था। रिटर्न प्रक्रिया में भी काफी कठिन है।
केस -2 : तेलीबांधा के महेश के मुताबिक ऑनलाइन वेबसाइट से हैडफोन खरीदा। प्रोडक्ट की तस्वीर काफी अच्छी थी। जब प्रोडक्ट मिला तो वह नकली निकला। हैडफोन के स्पीकर खराब थे। वापस करने के लिए कस्टमर केयर सर्विस से संपर्क ही नहीं हो पाया है।
ऑर्डर देते समय बरतें ये सावधानियां
-वेबसाइट का यूआरएल, कंटेंट और कस्टमर रिव्यू देखें। -भुगतान के समय ध्यान रखें कि वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। वेबसाइट का यूआरएल एचटीटीपीएस से शुरू होना चाहिए। -कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुनें। -कंपनी का पता, फोन नंबर और ईमेल आइडी चैक करें। -क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सावधानी से करें, केवल सुरक्षित वेबसाइट पर ही क्रेडिट कार्ड की जानकारी दें।
-धोखा होने पर कस्टमर सपोर्ट पर शिकायत दर्ज करें, रिटर्न क्लेम करें।