यह भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़ में पहली बार साहू समाज की युवती बनने जा रही जैन साध्वी, रायपुर में लेंगी दीक्षा
पुलिस के अनुसार प्रदीप कुमार पिता रामपदो महापात्रा (58) निवासी जीनत ग्रीन बिहार फेस 2 हेमूनगर तोरवा रेलवे कर्मचारी हैं। प्रदीप कुमार के मोबाइल पर दोपहर में एक कॉल आया, फोनकर्ता ने बताया कि केवायसी अपडेट न होने की वजह से उनका एकाउंट ब्लाक होने वाला है। एकाउंट को चालू रखने के लिए केवायसी अपडेट कराना पडे़गा।
यह भी पढ़ें:
चाकू की नोक पर चार नकाबपोशों ने बनाया बंधक, बिजली दफ्तर में घुसकर 13.33 लाख की लूट
एकाउंट बंद होने के झांसे में आकर प्रदीप कुमार माहापात्रा ने साइबर ठग को बैंक के एकाउंट व एटीएम कार्ड के संबंधी सभी जानकारी दे दी। कुछ देर बाद आए मैसेज से पता चला कि बैंक से 2 लाख 24 हजार 3 सौ 83 रुपए पार हो चुके थे। ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित ने तोरवा थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। तोरवा पुलिस साइबर सेल की सहायता से ठग की तलाश कर रही है।