scriptOnline Fraud: केवायसी अपडेट कराने का झांसा देकर, 2 लाख से अधिक अकाउंट से किया पार | Online Fraud: Cheating of 2 lakhs on the pretext of updating KYC | Patrika News
रायपुर

Online Fraud: केवायसी अपडेट कराने का झांसा देकर, 2 लाख से अधिक अकाउंट से किया पार

Online Fraud: केवायसी अपडेट करने की बात 2 लाख 24 हजार से अधिक एकाउंट से पार दिया। पीड़ित रेलवे कर्मचारी की शिकायत पर तोरवा पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

रायपुरNov 15, 2022 / 11:57 am

Sakshi Dewangan

online fraud

Cyber Fraud File Photo

Online Fraud: रेलवे कर्मचारी को खाता ब्लाक होने का झांसा देकर साइबर ठग ने केवायसी अपडेट करने की बात 2 लाख 24 हजार से अधिक एकाउंट से पार दिया। पीड़ित रेलवे कर्मचारी की शिकायत पर तोरवा पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़ में पहली बार साहू समाज की युवती बनने जा रही जैन साध्वी, रायपुर में लेंगी दीक्षा


पुलिस के अनुसार प्रदीप कुमार पिता रामपदो महापात्रा (58) निवासी जीनत ग्रीन बिहार फेस 2 हेमूनगर तोरवा रेलवे कर्मचारी हैं। प्रदीप कुमार के मोबाइल पर दोपहर में एक कॉल आया, फोनकर्ता ने बताया कि केवायसी अपडेट न होने की वजह से उनका एकाउंट ब्लाक होने वाला है। एकाउंट को चालू रखने के लिए केवायसी अपडेट कराना पडे़गा।

यह भी पढ़ें:
चाकू की नोक पर चार नकाबपोशों ने बनाया बंधक, बिजली दफ्तर में घुसकर 13.33 लाख की लूट


एकाउंट बंद होने के झांसे में आकर प्रदीप कुमार माहापात्रा ने साइबर ठग को बैंक के एकाउंट व एटीएम कार्ड के संबंधी सभी जानकारी दे दी। कुछ देर बाद आए मैसेज से पता चला कि बैंक से 2 लाख 24 हजार 3 सौ 83 रुपए पार हो चुके थे। ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित ने तोरवा थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। तोरवा पुलिस साइबर सेल की सहायता से ठग की तलाश कर रही है।

Hindi News/ Raipur / Online Fraud: केवायसी अपडेट कराने का झांसा देकर, 2 लाख से अधिक अकाउंट से किया पार

ट्रेंडिंग वीडियो