रायपुर

Online Food Delivery: रायपुर में अब रात 1 बजे के बाद नहीं होगी ऑनलाइन फूड डिलीवरी, जानिए क्या है वजह…

Online Food Delivery: बैठक में ऑनलाइन खाना ऑर्डर के नियम भी तय किए गए। साथ ही कुछ गतिविधियों पर पांबंदी लगाने के निर्देश दिए गए। रायपुर पुलिस के इस फैसले से उन छात्रों को परेशानी होगी, जो रात में खाने के लिए ऑनलाइन डिलीवरी के भरोसे रहते हैं।

रायपुरJan 10, 2025 / 06:12 pm

Love Sonkar

Online Food Delivery

Online Food Delivery: रायपुर में रात एक बजे के बाद ऑनलाइन खाना नहीं मिलेगा। एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने सिविल लाइन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में ऑनलाइन फूड सप्लाई के संचालक, मैनेजर, आउटलेट प्रभारी और डिस्ट्रीब्यूटर्स की बैठक में ये निर्देश दिए है। साथ ही कुछ अन्य गतिविधियों को भी बंद करने कहा गया है।
यह भी पढ़ें: CG Suicide Case: रायपुर में बेंगलूरु के इंजीनियर जैसा सुसाइड, फांसी लगाने से पहले युवक ने बनाया VIDEO फिर… सुनकर दहल जाएगा दिल

इस बैठक में पुलिस जांच में सहयोग करने और अपने कर्मचारियों एवं डिलीवरी ब्वॉय के वेरिफिकेशन के लिए उनकी संपूर्ण जानकारी संबंधित थानों में जमा करने और आउटलेट की जानकारी देने कहा गया है। संस्थानों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को कार्य पर नहीं रखने और कार्य में रखने से पूर्व कर्मचारियों का अनिवार्य रूप से चरित्र सत्यापन कराने और डिलीवरी ब्वॉय द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहनों के संबंध में भी जानकारी पुलिस को देने निर्देशित किया गया।

पुलिस ने क्यों लिया ऐसा फैसला?

दरअसल, राजधानी में पिछले कुछ दिनों में चाकूबाजी से लेकर मारपीट की कई घटनाएं रात में बढ़ी हैं। इसी को लेकर रायपुर एसएसपी ने बैठक बुलाई। बैठक में ऑनलाइन खाना ऑर्डर के नियम भी तय किए गए। साथ ही कुछ गतिविधियों पर पांबंदी लगाने के निर्देश दिए गए। रायपुर पुलिस के इस फैसले से उन छात्रों को परेशानी होगी, जो रात में खाने के लिए ऑनलाइन डिलीवरी के भरोसे रहते हैं।

Hindi News / Raipur / Online Food Delivery: रायपुर में अब रात 1 बजे के बाद नहीं होगी ऑनलाइन फूड डिलीवरी, जानिए क्या है वजह…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.