अभी 10वीं और 12वीं के छात्रों की पढ़ाई
स्कूल का संचालन करने वाली समिति के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान में शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल में प्रवेश ले चुके कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों की ऑनलाइन कक्षा लगाई जाती है। कक्षाओं में छात्रों को होमवर्क भी दिया जाता है और उसका ऑनलाइन निरीक्षण भी किया जाता है। 10वीं और 12वीं के तर्ज पर शेष छात्रों की क्लास चल सके, इसलिए समिति के पदाधिकारियों ने जल्द से जल्द शिक्षकों को ट्रेनिंग लेने का निर्देश दिया है।
शिक्षकों की भर्ती अभी भी अटकी
शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल के शिक्षकों की भर्ती वर्तमान में अटकी हुई है। समिति के सचिव और जिले के शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने बताया, कि शिक्षकों की भर्ती के संबंध में दो दिन में निर्देश निकल जाएगा। शिक्षकों की भर्ती परीक्षा की मेरिट के आधार पर होगी। कुछ लोगों द्वारा शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की जाने की शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की भर्ती का पैटर्न बदल दिया है।