आज से वाल्टेयर लाइन की 3 पैसेंजर रद्द, समता 1 घंटा देरी से होगी रवाना
10वीं-12वीं बोर्ड अंकसूची का वितरण स्कूलों में अगले हफ्ते से माशिमं ने 10वीं और 12वीं के छात्रों की अंकसूची तैयार कर दी है। कॉलेजों में प्रवेश लेने के दौरान छात्रों को परेशानी ना हो, इसलिए अंकसूची का वितरण स्कूलों में अगले हफ्ते से शुरु कर दिया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन माशिमं कार्यालय से अंकसूची प्राप्त कर सकेंगे। अगले हफ्ते से स्कूलों में अंकसूची वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। गौरतलब है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षा में 10वीं में 335371 और 12वीं में 320173 छात्रों ने पंजीयन कराया था। इन छात्रों का परिणाम माशिमं के अधिकारियों ने मई माह में जारी कर दिया था।शंकराचार्य बोले-धर्मांतरण रोकने हर हिन्दू 1 रु. दें, गरीबों पर होगा खर्च
इन टॉप कॉलेजों में एडमिशन के लिए होड़-52 शासकीय कालेजों की संख्या
-30 अध्ययन शालाएं हैं रविवि में
-2 लाख से अधिक डिग्रियां बंटती हैं हर साल उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निर्देशानुसार प्रवेश प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। पहली मेरिट लिस्ट 25 जून को जारी करेंगे। तय समय पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो, इसलिए अधीनस्थों को तैयारी करने और प्रवेश प्रक्रिया के दौरान सावधानी बरतने का निर्देश दिया है।
-डॉ शैलेंद्र पटेल, कुलसचिव, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय