यह भी पढ़ें: Vande Bharat Express: दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत का किराया और टाइम टेबल जारी, बिना रिजर्वेशन नहीं मिलेगी एंट्री… आरपीएफ ने दर्ज किया एफआईआर इस मामले में आरपीएफ ने एफआईआर दर्ज किया है। ट्रेन में पथराव के बाद यात्री आक्रोशित हो गए। कोच में अधिक यात्री सवार नहीं थे इस कारण किसी को चोट नहीं आई। रेलवे अफसरों के अनुसार रात के 9 बजे अंधेरा बहुत था। ट्रेन चल रही थी इस वजह से पथराव करने वालों को देखा नहीं जा सका। पिछले 15 दिनों में पथराव की यह दूसरी घटना है।
पथराव करने वाले 5 आरोपी हुए थे गिरफ्तार इससे पहले 13 सितंबर को दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत जब ट्रायल के दौरान महासमुंद से बागबाहरा के लिए गुजर रही थी इस दौरान भी ट्रेन में पथराव हुआ था. इस पथराव में C2-10, C4-1, और C9-78 कोच के शीशे टूट गए थे। इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस हरकत में आई और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।