रायपुर

पुराना कूलर भी कराएगा गर्मी में एसी की ठंडक का अहसास

राहत देने वाले जरूरी टिप्स

रायपुरMar 10, 2022 / 01:31 am

ramendra singh

पुराना कूलर भी कराएगा गर्मी में एसी की ठंडक का अहसास

रायपुर . गर्मियों का सीजन आने वाला है और लोगों ने अब अपने पुराने कूलर को कबाडिय़ों को बेचना शुरू कर दिया लेकिन कुछ लोगों की ये शिकायत भी देखने को मिलती है कि पुराना कूलर अब ठंडी हवा नहीं दे रहा। ऐसा नहीं कि कैसे आपका भी पुराना कूलर आपको एसी जैसी ठंडी हवा नहीं दे सकता है। गर्मियों का सीजन शुरू होते ही लोगों ने तो अपने पुराने कूलर और एसी की मरम्मत करना शुरू कर दिया है। जिनके पास एसी नहीं है वह कूलर का इस्तेमाल करते हैं, अक्सर लोगों की ये शिकायत देखने को मिलती है कि कूलर जो है अब पहले की तरह ठंडी हवा का अहसास नहीं देता है। अगर आप भी परेशान है कि पुराना कूलर ठंडी हवा क्यों नहीं दे रहा है तो हम कुछ काम के टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर आपका कूलर फिर से इस गर्मी के मौसम आपको ठंडी हवा देने लगेगा।

कूलर को कड़ी धूप से बचाएं
अक्सर देखा गया है कि लोग गलती करते हैं और कूलर को ऐसी जगह रख देते हैं जहां सीधे धूप पड़ती है। इस वजह से कूलर ठंडी हवा तो देता है लेकिन ज्यादा ठंडी हवा लोगों को नहीं मिल पाती है। आप भी अगर ठंडी हवा का अहसास हर पल चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने कूलर को ऐसी जगह पर प्लेस करना होगा जहां सीधी धूप ना पड़ती हो और फिर खुद देखें असर।

कूलर को खुली जगह पर रखना इसीलिए है जरूरी
पुरना हो या फिर नया कूलर को हमेशा खुली जगह पर ही रखना चाहिए। आसान भाषा में यदि समझें तो खुली जगह में कूलर रखने से ठंडी हवा मिलती है।

Hindi News / Raipur / पुराना कूलर भी कराएगा गर्मी में एसी की ठंडक का अहसास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.