Breaking : सीएफ जवान ने सर्विस गन से गोली मारकर किया सुसाइड, डीएसपी रक्तदान कर बचा रहे जान… इलाज जारी
शक के आधार पर टिकरापारा पुलिस ने दोनों युवक खेती कुम्हार और सुनील सोना को पकड़ा। उनके पास मिले बैग की तलाशी ली गई। बैग में कुल 8 किलो 220 ग्राम गांजा था। दोनों बलांगिर के रहने वाले हैं। वहां से गांजा लेकर रायपुर पहुंचे थे। बसस्टैंड से उतरकर किसी का इंतजार कर रहे थे। (cg crime news) इसी दौरान पुलिस ने उन्हें धरदबोचा। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया।प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्र-छात्रा ने की आत्महत्या, 3 दिन में 2 प्रेमी जोड़ों ने उठाया ये घातक कदम
पहले भी पकड़े जा चुके हैं तस्कर Ganja Smuggling In Raipur : नया बसस्टैंड में कई गांजा तस्कर पकड़े जा चुके हैं। बसस्टैंड से अन्य राज्यों के लिए भी बसें संचालित होती हैं। (crime news) इस कारण बस्तर और ओडिशा की ओर से आने वाली अधिकांश बसों में कई तस्कर गांजा लेकर आते हैं। (raipur crime news) इसके बाद बसस्टैंड से दूसरे राज्यों की बसों में सवार होकर निकल जाते हैं। टिकरापारा पुलिस ने साल भर में 20 से ज्यादा तस्करों को पकड़कर जेल भेजा है।