रायपुर

Oath Taking Ceremony in Chhattisgarh: कुछ ही घंटो में मुख्यमंत्री साय लेंगे शपथ

Oath Taking Ceremony in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य बुधवार को शाम 4 बजे साइंस कॉलेज मैदान में शपथ लेंगे। शपथ राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन दिलाएंगे।

रायपुरDec 13, 2023 / 10:37 am

योगेश मिश्रा

CG CM Oath taking Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य बुधवार को शाम 4 बजे साइंस कॉलेज मैदान में शपथ लेंगे। शपथ राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन दिलाएंगे। सीएम साय के साथ मंत्रिमंडल के 12 सदस्य भी शपथ लेंगे। हालांकि अभी मंत्रियों के नामों की घोषणा नहीं हुई है।
सूत्रों के अनुसार जिन विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा, उन्हें सुबह फोन से सूचना दी जाएगी। राज्यपाल के शपथ दिलाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह को संबोधित करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित अनेक राज्यों के सीएम और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
स्थल पर 3 मंच, बीच के मंच में शपथ ग्रहण

समारोह के लिए तीन विशाल मंच बनाए गए हैं। जिसमें बीच के मंच पर शपथ ग्रहण होगा। एक ओर अतिविशिष्ट आमंत्रित व्यक्ति तथा दूसरी ओर नवनिर्वाचित विधायक बैठेंगे। साथ ही कार्यक्रम स्थल में विशिष्ट अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों और आमजनों को बैठने के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें

CM Oath Ceremony : विष्णुदेव साय के शपथ लेते ही दीए की रोशनी से जगमगा उठेगा जशपुर



50000 लोगों की बैठने की व्यवस्था

समारोह स्थल पर 50 हजार से अधिक लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। विशेष आमंत्रित अतिथियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। विभिन्न मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों -कार्यकर्ताओं के लिए भी अलग-अलग गेट बनाए गए हैं।
लगाई गई एलईडी स्क्रीन साइंस कॉलेज ग्राउंड में शपथ समारोह के लिए विशाल डोम बनाया गया है। समारोह को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें इसलिए यहां विशाल एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं।
सीएम साय ने पूर्व सीएम को किया आमंत्रित

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने फोन कर पूर्व सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस दीपक बैज को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल के लिए आमंत्रित किया है।

यह भी पढ़ें

Naxal Terror : सालभर में मारे गए 54 नक्सली, 26 जवान भी शहीद



Hindi News / Raipur / Oath Taking Ceremony in Chhattisgarh: कुछ ही घंटो में मुख्यमंत्री साय लेंगे शपथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.