scriptCG News: अब एयरपोर्ट में एंट्री के लिए कागजात दिखाने की जरुरत नहीं, डीजी यात्रा सुविधा की हुई शुरुआत | Now there is no need to show documents for entry into the airport | Patrika News
रायपुर

CG News: अब एयरपोर्ट में एंट्री के लिए कागजात दिखाने की जरुरत नहीं, डीजी यात्रा सुविधा की हुई शुरुआत

CG News: अब एयरपोर्ट में एंट्री के लिए कागजात दिखाने की जरुरत नहीं, डीजी यात्रा सुविधा की हुई शुरुआत। रायपुर, इंदौर सहित 9 एयरपोर्ट में यह सुविधा शुरू की गई है।

रायपुरSep 06, 2024 / 02:21 pm

Love Sonkar

CG News Raipur airport
CG News: राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल एयरपोर्ट में आज डीजी यात्रा सुविधा की शुरुआत हो गई है। अब एयरपोर्ट में एंट्री के लिए कागजात दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फेस रीडिंग और स्कैन के जरिए एंट्री हो जाएगी। इसी तरह एमपी के इंदौर में भी हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है, यहां भी डीजी यात्रा सुविधा की शुरुआत हो गई है। रायपुर, इंदौर सहित 9 एयरपोर्ट में यह सुविधा शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें: CG New Flight: मुंबई व हैदराबाद फ्लाइट शुरू करने की मांग, एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा- समय की होगी बचत

केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने आज इस सुविधा का उद्घाटन किया। केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने विशाखापट्टनम एयरपोर्ट से वर्चुअल माध्यम से इस सुविधा का उद्घाटन किया है। अब यात्रियों को एयरपोर्ट पर चेक इन के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। इंदौर सहित 9 एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा सुविधा शुरू हुई है।

CG News: इन शहरो में शुरू हुई यह सुविधा

इंदौर, रांची, बागडोगरा, सिलीगुड़ी, भुवनेश्वर, कोयंबटूर, विशाखापट्टनम, रायपुर, गोआ, पटना एयरपोर्ट पर ये सुविधा शुरू हुई है। यात्री चेहरा स्कैन करके चेक इन कर सकेंगे।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजारापु ने वर्चुअली इस सुविधा का शुभारंभ किया है, मुख्य कार्यक्रम विशाखापट्टनम में हो रहा है। इधर इंदौर एयरपोर्ट में भी कार्यक्रम हो रहा है, जहां सांसद शंकर लालवानी मौजूद रहे।

Hindi News / Raipur / CG News: अब एयरपोर्ट में एंट्री के लिए कागजात दिखाने की जरुरत नहीं, डीजी यात्रा सुविधा की हुई शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो