रायपुर

Raipur News: समय पर निर्माण पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों की अब खैर नहीं…

Raipur News: रायपुर शहर के नगर निगम में निर्माण कार्यों को लेकर मनमानी और भर्राशाही का पैटर्न रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने जोन 9 के सभी पार्षदों के साथ चर्चा जानकारी ली।

रायपुरNov 22, 2024 / 12:02 pm

Shradha Jaiswal

Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के नगर निगम में निर्माण कार्यों को लेकर मनमानी और भर्राशाही का पैटर्न रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वाडो जो में छोटे-छोटे निर्माण कार्य कभी चालू तो कई महीने तक बंद रहने की शैली में ही चल रहे हैं। गुरुवार को निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने जोन 9 के सभी पार्षदों के साथ चर्चा जानकारी ली।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh news : धूमधाम से मनाई हलषष्ठी राजधानी में, देखें फोटोज

Raipur News: लेटलतीफी करने वाले ठेकेदारों को हटाने के निर्देश

Raipur News: साथ ही लेटलतीफी करने वाले ठेकेदारों को हटाने के लिए सख्ती के भी संकेत दिए। आयुक्त ने जोन के वार्डो में सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त करने कहा। बैठक में कचना क्षेत्र की पार्षद सुशीला धीवर ने कहा कि उनके वार्ड में कई महीनों से नाली, सड़क का काम चल रहा है, परंतु पूरा नहीं हो रहा है।
वहीं पार्षद एवं जोन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने अपने वार्ड के तालाब का गहरीकरण और सौंदर्यीकरण कराने के संबंध में चर्चा की। बैठक में मौजूद जोन के अधिकारियों को सभी विकास कार्यो को मॉनिटरिंग कर समय सीमा में गुणवत्ता से पूर्ण करने के निर्देश आयुक्त ने दिए। साथ ही कहा कि जिन ठेकेदारों का काम खराब है, उन्हें ब्लैकलिस्टेड करें।

Raipur News: वार्डवार समीक्षा की गई, राजस्व वसूली पर फोकस

इस दौरान एमआईसी सदस्य द्रौपती हेमंत पटेल, पार्षद रोहित साहू, गोपेश साहू, धनेश बंजारे सहित अपर आयुक्त लोककर्म विनोद पाण्डेय, मुख्य अभियंता यूके. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता पदमाकर श्रीवास सहित की उपिस्थति में विकास कार्यो की वार्डवार समीक्षा की गई। इस दौरान आयुक्त मिश्रा ने पार्षदों से सुझाव भी लिए। आयुक्त ने जोन अधिकारियों को राजस्व वसूली अभियान हर दिन वार्डों में तेजी से चलाने के निर्देश दिए।

Hindi News / Raipur / Raipur News: समय पर निर्माण पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों की अब खैर नहीं…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.