रायपुर

अब हर माह जिला शिक्षा अधिकारी को देना होगा रिपोर्ट, छात्रों की शिक्षा स्तर हुआ में कितना सुधार

बोर्ड परिणाम के शिक्षा सत्र 2019-19 में रायपुर जिले की रैंक 10वीं और 12वीं में क्रमश: 25वें और 12वें स्थान में थी। इसके अलावा आकलन परीक्षा रायपुर जिले के परीक्षार्थियों की प्रोग्रेस रिपोर्ट संतोषजनक विभागीय अधिकारियों को नहीं मिली।

रायपुरJan 08, 2020 / 08:59 pm

Karunakant Chaubey

अब हर माह जिला शिक्षा अधिकारी को देना होगा रिपोर्ट, छात्रों की शिक्षा स्तर हुआ में कितना सुधार

रायपुर. बोर्ड परीक्षाओं में पड़ोसी जिलों को पछाडऩे के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। छात्रों का सिलेबस जल्द पूरा हो और उसका रीविजन कराया जा सके, इसलिए जिले में के छात्रों कर अतिरिक्त क्लास लगाकर गुरुजी उन्हें शिक्षा देंगे। छात्रों का हर सप्ताह प्री-टेस्ट लिया जाएगा और उसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेजी जाएगी। जिस स्कूल से रिपोर्ट नहीं आएगी, उन पर विभागीय अधिकारी कार्रवाई करेंगे।

शिक्षा सत्र 2018-19 में पिछडे थे कई जिलों से

बोर्ड परिणाम के शिक्षा सत्र 2019-19 में रायपुर जिले की रैंक 10वीं और 12वीं में क्रमश: 25वें और 12वें स्थान में थी। इसके अलावा आकलन परीक्षा रायपुर जिले के परीक्षार्थियों की प्रोग्रेस रिपोर्ट संतोषजनक विभागीय अधिकारियों को नहीं मिली। सुविधा और पर्याप्त संख्या होने के बाद भी परिणाम नहीं आने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मैराथन बैठक लेकर अफसरों को दिशा-निर्देश जारी किया और रैंक सुधारने का फार्मूला बताया।

संकुल प्रभारी करेंगे सरप्राइज चेकिंग

जिला शिक्षा अधिकारी के फरमान के पालन की जिम्मेदारी संकुल प्रभारियों को दी गई है। जिन स्कूलों के छात्र पढ़ाई में कमजोर है, उनको निर्देश के हिसाब शिक्षा मिल रही या नहीं इस बात की रिपोर्ट तैयार करने के लिए सरप्राइज चेकिंग करके और लापरवाह प्राचार्य और शिक्षकों की जानकारी जिला कार्यालय में देंगे।

जिले की रैंक में सुधार हो और छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा मिले इसलिए अतिरिक्त कक्षा लगाकर पढ़ाई कराने और प्री-टेस्ट लेकर उसकी साप्ताहिक रिपोर्ट जिला कार्यालय भेजने का निर्देश दिया है। निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

-जीआर चंद्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी
रायपुर।

Hindi News / Raipur / अब हर माह जिला शिक्षा अधिकारी को देना होगा रिपोर्ट, छात्रों की शिक्षा स्तर हुआ में कितना सुधार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.