यह भी पढ़ें
Big Breaking : उरला के में हुई लाखों की चोरी, CCTV फुटेज लेकर थाने पहुंचा मालिक, देंखें VIDEO
नो-पार्किंग में वाहन तो देना होगा जुर्माना Airport Parking : रेलवे ने स्टेशन के मुख्य गेट की ओर पार्किंग के लिए 6 करोड़ का टेंडर दिया गया है। बता दें कि रायपुर स्टेशन में रोज तकरीबन 400 कार और 1000 से ज्यादा मोटरसाइकिल की पार्किंग होती है। रेल अधिकारियों का कहना है कि बेतरतीब पार्किंग से आने-जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसकी वजह से अब स्टेशन परिसर के नो पार्किंग एरिया में चार पहिया खड़ी की गई तो 100 और दो पहिया के खड़ी करने पर 50 रुपए अतिरिक्त शुल्क वसूल लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
बड़ा खुलासा : पूर्व मंत्री की पत्नी ने 4 लाख रुपए और 25 हजार रुपए स्टाम्प ड्यूटी लेकर दे दी जमीन, हाईकोर्ट ने दिया भवन की सील खोलने का आदेश
लगाए गए हैं सीसीटीवी CG Airport Parking : सभी गाड़ियों पर नजर रखने प्रत्येक बूम बैरियर पर दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वाहन चालकों को कंप्यूटरीकृत पार्किंग पर्ची देनी होगी, जिसमें प्रवेश करने का समय होगा। बूम बैरियर के दोनों ओर रेलवे हेल्पलाइन 139 और रेट लिस्ट बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस आदि से संबंधित गाड़ियों को पार्किंग शुल्क में छूट दी गई है।