इस निर्देश के निकलने के बाद व्यापमं की भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण कर काउंसिलिंग का इंतजार कर रहे बीएड वाले उम्मीदवारों ने मंगलवार को भी डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई और ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि यदि सहायक शिक्षक भर्ती के लिए सिर्फ डीएड वाले पात्र थे, तो शासन ने बीएड उम्मीदवारों को भी परीक्षा में शामिल क्यों किया? बहरहाल, हाईकोर्ट के निर्णय के तहत डीपीआई ने बीएड उम्मीदवारों को भर्ती से बाहर कर दिया है।
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति व अन्य नेताओं ने दी CM बघेल को जन्मदिन की बधाई, ट्वीट कर कही यह बात
पहले ये था नियम Assistant Teacher Recruitment In CG: भर्ती काउंसिलिंग से बाहर हुए उम्मीदवारों ने डिप्टी सीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि भर्ती विज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख था कि सहायक शिक्षक वर्ग में बीएड और डीएड दोनों ही उम्मीदवार पात्र रहेंगे। इसके आधार पर ही उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में शामिल हुए। इसका रिजल्ट भी व्यापमं ने जारी किया। इसके बाद ही व्याख्याता पद की भर्ती की जा चुकी है। सहायक शिक्षक की काउंसिलिंग होना बाकी है। उम्मीदवारों का कहना है कि कोर्ट का आदेश आने के पहले ही भर्ती नियम लागू हो चुके हैं। ऐसे में सहायक शिक्षक भर्ती के लिए बीएड के उम्मीदवारों को भी पात्र किया जाना चाहिए। डीपीआई के आदेश के बाद प्रभावित हुए उम्मीदवारों ने राज्य सरकार ने सकारात्मक रवैए की उम्मीद लगाई है।
यह भी पढ़ें
200 करोड़ रुपए के म्यूनिसिपल बॉन्ड को कांग्रेसी पार्षद ने ही बता दिया चिटफंड, उठे कई सवाल
आज से होगी काउंसिलिंग Assistant Teacher Recruitment In Raipur : सहायक शिक्षक पद के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग बुधवार से शुरू हो रही है। यह काउंसिलिंग 30 अगस्त तक जारी रहेगी। पदों में रिक्तियों के आधार पर आगामी चरण के दस्तावेज सत्यापन के लिए कटऑफ रैंक की जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इस काउंसिलिंग में जिन भी विद्यार्थियों को शामिल किया जाना है, उन्हें आधार कार्ड की मूल प्रति साथ रखना अनिवार्य होगा। यह भी पढ़ें
Bhupesh Baghel Birthday: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन आज, मंत्री समेत कांग्रेस नेता सोशल मीडिया पर दे रहे बधाई
assistant teacher recruitment 2023Assistant teacher recruitment near me
cg assistant teacher vacancy 2023
cg teacher vacancy 2023 notification
assistant teacher recruitment 2023 result
cg teacher vacancy 2023 notification pdf
cg teacher vacancy 2023 syllabus
assistant teacher cg vyapam