हाल ही में डीएमई कार्यालय ने शासन के पत्र का हवाला देकर जीरो परसेंटाइल से एडमिशन से इनकार कर चुका है। पिछले साल अगस्त में शुरू हुई काउंसिलिंग 29 फरवरी तक चलेगी। सेशन भी पिछले साल 1 सितंबर को शुरू हो चुका है। इसके बाद प्रवेश के लिए इंडियन नर्सिंग काउंसिल बार-बार तारीख बढ़ा रही है। पहले डीएमई डॉ. विष्णु दत्त ने शासन के एक आदेश का हवाला देते हुए निजी नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन को जीरो परसेंटाइल से एडमिशन देने की मांग को ठुकरा दिया था। शासन ने कहा था कि जीरो परसेंटाइल से एडमिशन देने पर नर्सिंग की पढ़ाई की गुणवत्ता गिरेगी। इससे अस्पतालों में कम क्वालिटी की नर्स सेवाएं देंगी। 29 फरवरी तक प्रवेश की जो तारीख बढ़ाई गई है, इसका फायदा तभी होता, जब प्रवेश जीरो परसेंटाइल से होता। 40 व 50 परसेंटाइल वाले छात्र पहले ही प्रवेश ले चुके हैं। इसके बावजूद 3 हजार के आसपास सीटें खाली रहना चौंकाता नहीं है।
यह भी पढ़ें