रायपुर

Public Holiday 2024: 13 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित, जानें वजह

Public Holiday 2024:Public Holiday 2024: रायपुर दक्षिण विद्यानसभा में उपचुनाव को लेकर सवैतनिक अवकाश की मंजूरी के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है।

रायपुरNov 04, 2024 / 02:31 pm

Love Sonkar

Public Holiday 2024: रायपुर में 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण के लिए वोट डाले जायेंगे। उस दिन मतदान के लिए कर्मचारियों को छुट्टी दी जायेगी।
Bank Holiday: छुट्टी को लेकर बड़ा अपडेट! पहली बार बैंक कर्मचारियों को इस दिन मिलेगा अवकाश…

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए मतदान तिथि 13 नवम्बर 2024 को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51 के मतदान के दिन कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश की मंजूरी के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है।
आदेश के अनुसार ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51-रायपुर नगर दक्षिण के मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं, उन्हें अवकाश प्रदाय किया जाएगा।

बृजमोहन अग्रवाल के इस्‍तीफे के बाद खाली हुई सीट

भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुनाव जीतने के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली हो गई है। बृजमोहन ने इस सीट से लगातार जीत दर्ज की है और वे पूर्व में छत्तीसगढ़ की साय सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को परिणाम जारी कर दिए जायेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / Public Holiday 2024: 13 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित, जानें वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.