रायपुर

पंजीयन नहीं कराने वाले बीएस-4 वाहन ब्लेक लिस्टेड होंगे, परिवहन विभाग ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

परिवहन विभाग 30 अप्रैल तक पंजीयन नहीं कराने वाले भारत स्टेज-4 के वाहनों को काली सूची में डालने की तैयारी में जुटा हुआ है। निर्धारित अवधि के बाद इसके दस्तावेज जमा करने पर उसे निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही उनकी सूची तैयार करने के बाद संबंधित वाहन मालिकों को तलब किया जाएगा।

रायपुरApr 29, 2020 / 05:53 pm

Karunakant Chaubey

पंजीयन नहीं कराने वाले बीएस-4 वाहन ब्लेक लिस्टेड होंगे, परिवहन विभाग ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

रायपुर. परिवहन विभाग 30 अप्रैल तक पंजीयन नहीं कराने वाले भारत स्टेज-4 के वाहनों को काली सूची में डालने की तैयारी में जुटा हुआ है। निर्धारित अवधि के बाद इसके दस्तावेज जमा करने पर उसे निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही उनकी सूची तैयार करने के बाद संबंधित वाहन मालिकों को तलब किया जाएगा। इस दौरान उपस्थिति दर्ज नहीं कराने और बिना पंजीयन वाली वाहन को चलाने पर कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान पकड़े जाने पर उसे जब्त कर लिया जाएगा। बता ेदें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर परिवहन विभाग ने प्रदेशभर के सभी वाहन विक्रेताओं की बैठक बुलाई थी। इस दौरान उन्हें नियमानुसार वाहनों का दस्तावेज जमा करने और पंजीयन कराने का अनुरोध किया था। लेकिन, चेतावनी देने के बाद भी अब तक करीब १००० दोपहिया और चारपहिया वाहनों के दस्तावेज जमा नहीं किए गए है।

विशेष व्यवस्था

विक्रय के बाद पंजीयन नहीं कराने वाले के लिए परिवहन विभाग द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। लॉकडाउन के दौरान सभी आरटीओ में दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही दस्तावेजो को तुरंत जमा करने के निर्देश भी दिए गए है। ताकि उनका पंजीयन तुरंत किया जा सके। बताया जाता है कि यह व्यवस्था अब तक विक्रय किए गए वाहनों का पंजीयन कराने के लिए की गई है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शोरूम में रखे हुए वाहनों को लॉकडाउन खुलने के बाद १० दिनों के भीतर १० फीसदी वाहनों के विक्रय और उसके १५ दिनों के भीतर पंजीयन कराने की छूट रहेगी। बता दें कि केंद्र सराकर ने बीएस-४ वाहनों के विक्रय पर रोक लगाई है।

बाजार खुलने का इंतजार

ऑटोमोबाइल्स डीलर अपने शोरूम में रखी हुई वाहनों को जल्दी ही विक्रय करने के लिए बाजार खुलने का इंतजार कर रहे है। ताकि आकर्षक ऑफर देकर उनका विक्रय किया जा सके। बताया जाता है कि १०००० से अधिक बीएस-४ वाहन विभिन्न डीलरों के पास है। प्रतिबंध के समाप्त होते ही इनका विक्रय किया जाएगा।

Hindi News / Raipur / पंजीयन नहीं कराने वाले बीएस-4 वाहन ब्लेक लिस्टेड होंगे, परिवहन विभाग ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.