script16 जून से नए नियम लागू होने के बाद भी बिना हॉलमार्किंग वाला सोना बेचने पर कोई रोक नहीं, जानें लेटेस्ट अपडेट | No restriction on selling gold without hallmarking after 16 June | Patrika News
रायपुर

16 जून से नए नियम लागू होने के बाद भी बिना हॉलमार्किंग वाला सोना बेचने पर कोई रोक नहीं, जानें लेटेस्ट अपडेट

Gold Hallmarking Latest News: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने 16 जून से सराफा शो-रूम में हॉलमार्किंग की अनिवार्यता लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। ऐसे में उन ग्राहकों की चिंता बढ़ गई है, जिनसे पास घर में बिना हॉलमार्किंग वाला सोना रखा हुआ है।

रायपुरJun 12, 2021 / 12:18 pm

Ashish Gupta

gold hallmarking current news

16 जून से नए नियम लागू होने के बाद भी बिना हॉलमार्किंग वाला सोना बेचने पर कोई रोक नहीं, जानें लेटेस्ट अपडेट

रायपुर. Gold Hallmarking Latest News: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने 16 जून से सराफा शो-रूम में हॉलमार्किंग (Gold Jewellery Hallmark Mandatory) की अनिवार्यता लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। ऐसे में उन ग्राहकों की चिंता बढ़ गई है, जिनसे पास घर में बिना हॉलमार्किंग वाला सोना रखा हुआ है। हॉलमार्किंग की अनिवार्यता लागू होने के बाद सिर्फ 14, 18 और 22 कैरेट के गहनें बेचे जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: 2 दिनों में पूरे प्रदेश में छाएगा मानसून, मध्य छत्तीसगढ़ में अति बारिश की चेतावनी

इस मामले में जब सराफा कारोबारियों से बात की गई तो उनके मुताबिक बिना हॉलमार्किंग वाला सोना बाजार में बेचने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा है। सराफा कारोबारी इसे पिघला कर इससे नए गहनें बना सकेंगे, जो कि हॉलमार्किंग वाला होगा। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के अधिकारियों का कहना है कि नोटिफिकेशन में पुराने गहनें लेने को लेकर सराफा कारोबारी पर ऐसा कोई रोक नहीं है। नियम में स्पष्ट है कि 16 जून से जो भी नए गहनें बेचे जाएंगे, वह हॉलमाकिंग वाला होगा, जिसमें 14,18 और 22 कैरेट अंकित होगा।

20 कैरेट को अभी मान्यता नहीं
20 कैरेट के गहनें को अभी मान्यता नहीं मिली है। सराफा कारोबारी इसके लिए प्रयासरत हैं। रायपुर सराफा एसोसिएशन के मुताबिक बाजार में अभी भी 20 कैरेट के गहनें ग्राहकों के पास और शो-रूम में हैं। हॉलमार्किंग की अनिवार्यता लागू होने के बाद कारोबारी इसे शो-रूम से हटा देंगे। रिफाइनरी में देने के बाद इससे नए गहने बनेंगे। एसोसिएशन ने उम्मीद जताई है कि 20 कैरेट को भी मान्यता मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: आम जनता को राहत, दुकानों को खोलने का समय बढ़ा, लेकिन यह अब भी बंद

रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने कहा, हॉलमार्किंग की अनिवार्यता लागू होने के बाद भी बिना हॉलमार्किग वाले गहनें बाजार में बेचे जा सकेंगे। बीआईएस से जारी दिशा-निर्देशों के मद्देनजर 14,18 और 22 कैरेट के गहनें ही शो-रूम में बिक सकेंगे, लेकिन पुराना सोना लेने पर कोई रोक नहीं है। रायपुर सराफा एसोसिएशन ने 20 कैरेट के गहनों को हॉलमार्किंग की मान्यता दिए जाने की सिफारिश उपभोक्ता मंत्रालय में की है।

Hindi News / Raipur / 16 जून से नए नियम लागू होने के बाद भी बिना हॉलमार्किंग वाला सोना बेचने पर कोई रोक नहीं, जानें लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो