बोर्ड परीक्षा से पहले 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर: CBSE ने लिया ये बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग की एसीएस रेणु जी. पिल्ले, मिशन संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, स्वास्थ्य संचालक नीरज बंसोड़ के साथ करीब 1 घंटे तक चर्चा की। इस दौरान राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी ली। सूत्र बताते हैं कि अधिकारियों ने बताया कि रोजाना 250 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। इस संख्या में कमी नहीं आ रही है। जिस पर सीएम ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों पर नजर रखी जाए।पुलिस और नगर निगम कर्मियों को कार्रवाई तेज करने के निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मास्क का सख्ती से पालन होना चाहिए। जिस पर निर्णय लिया गया कि मास्क न पहनने वालों पर सख्ती से चालानी कार्रवाई की जाए। इसके लिए पुलिस और नगर निगम को कार्रवाई तेज करने को कहा है। चौक-चौराहों से अनाउंसमेंट हो कि मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और हाथ साबुन से धोएं।
Jobs: जल्दी ही 291 वनरक्षकों की होगी भर्ती, वन विभाग ने वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव
मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री की अपील
मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के सभी नागरिकों से कोरोना नियंत्रण में सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का समर्थन करने की अपील की है। कहा है कि हम नियमों के पालन करके ही इस महामारी से बच सकते हैं।