रायपुर

CG Crime: अपराधियों पर पुलिस का खौफ नहीं? थाने में चल रहा हंसी-मजाक, जनता के लिए जुलूस

CG Crime: पुलिस ने अपराधी राशिद को रविवार की रात करीब 11:30 बजे पकड़ा था। बताया जाता है कि उस समय राशिद ने पकड़ने गई टीम पर कट्टा तान दिया था। उसने टि्रगर भी दबाया, लेकिन गोली नली में फंस गई।

रायपुरNov 12, 2024 / 09:28 am

Love Sonkar

CG Crime

CG Crime: शहर में अपराधियों पर पुलिस का खौफ क्यों नहीं है? इसका बेहतर जवाब टिकरापारा थाने की यह तस्वीर दे रही है। तस्वीर में अपराधी राशिद अली उर्फ राजा बैझड़ अपने हाथ में कट्टा लेकर मुस्कुरा रहा है। उसके साथ थाने के पुलिस वाले भी हंस रहे हैं। टेबल में चाकू और कारतूस रखा हुआ है। चारों हंसी-मजाक की मुद्रा में हैं। इसमें साफ दिख रहा है कि अपराधी और टिकरापारा पुलिस का रिश्ता कैसा है।
यह भी पढ़ें: CG Crime: जेल से पैरोल मे बाहर आने के बाद पुलिस पर ताना कट्टा, देखें घटना का वीडियो

टिकरापारा पुलिस ने अपराधी राशिद को रविवार की रात करीब 11:30 बजे पकड़ा था। बताया जाता है कि उस समय राशिद ने पकड़ने गई टीम पर कट्टा तान दिया था। उसने टि्रगर भी दबाया, लेकिन गोली नली में फंस गई। इसके बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

मर्डर का है आरोपी

राशिद कालीबाड़ी की पूजा सचदेव के साथ मिलकर ओसीएम चौक और कालीबाड़ी में गांजा और नशे की गोलियां बेचता था। उस दौरान विवाद के चलते हिस्ट्रीशीटर संतोष दुबे की पूजा ने अपने भाई, बहन मोनिका और राशिद से संतोष की हत्या करवा दी थी। उस मामले में सभी जेल गए। राशिद भी जेल गया था। 14 जुलाई 2022 को राशिद पेरोल में जेल से बाहर आया। उसे 25 जुलाई को वापस जेल जाना था, लेकिन वह नहीं गया।
जेल प्रबंधन ने इसकी शिकायत टिकरापारा थाने में की है, लेकिन अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। जेल से बाहर आने के बाद से वह संतोषी नगर और आसपास के इलाकों में रंगदारी, नशे का कारोबार और अवैध वसूली में संलिप्त था। टिकरापारा थाने में ही तीन बार आर्म्स एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है।

टीआई ने निकाला जुलूस

गिरफ्तारी के बाद कट्टा पकड़कर हंसी-मजाक करते हुए अपराधी और पुलिस वालों का फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि हंसी-मजाक वाले फोटो के बाद टिकरापारा टीआई मनोज साहू ने आरोपी राशिद का पैदल जुलूस निकाला। उसे हथकड़ी लगाकर पैदल घुमाया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / CG Crime: अपराधियों पर पुलिस का खौफ नहीं? थाने में चल रहा हंसी-मजाक, जनता के लिए जुलूस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.