रायपुर

नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने में 14 दिन, मनोकामना ज्योति कलश के लिए अब तक गाइडलाइन नहीं हुई जारी

– दुर्गा प्रतिमा विराजने और दशहरा पर्व के लिए गाइडलाइन तय – आस्था ज्योति जलाने पर संशय, देवी मंदिरों का रंग-रोगन शुरू

रायपुरOct 04, 2020 / 10:44 am

Ashish Gupta

Navratri 2021: नवरात्रि में अखंड ज्योति किस दिशा में जलाएं, जानें विधि, महत्व और लाभ

रायपुर. शक्ति उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रि (Navratri 2020) को प्रारंभ होने में अब केवल 14 दिन है। शक्ति की भक्ति का यह पर्व 17 अक्टूबर को शुरू होगा। लेकिन, शहर के देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति (Jyoti Kalash) जलेगी या नहीं, अभी तक गाइडलाइन जारी नहीं की गई। इसी वजह से मनोकामना ज्योति का पंजीयन भी मंदिर सेवा समितियों ने शुरू नहीं किया है। लेकिन मंदिरों की साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम कराना शुरू कर दिया है। जबकि दुर्गा प्रतिमा विराजने और 25 अक्टूबर को दशहरा पर्व के लिए जिला प्रशासन ने गाइड लाइन तय हो चुकी है।
कोरोना के कारण मार्च महीने की नवरात्रि पर्व पर भी श्रद्धालु मनोकामना ज्योति नहीं जलवा पाए थे, क्योंकि उसी समय देश में लॉकडाउन लग गया था। लेकिन, अब शारदीय नवरात्रि पर्व पर भी संशय की स्थिति बनी हुई है। इस समय पुरुषोत्तम मास होने से भक्त सुबह-शाम मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। पंडितों के अनुसार पुरुषोत्त्म मास 16 अक्टूबर को समाप्त होगा। इसके दूसरे दिन से नवरात्रि प्रारंभ होगी। इसलिए जिला प्रशासन से देवी मंदिरों के लिए भी गाइडलाइन जारी करने की मांग की गई है। ताकि, कलश जमाने का काम प्रारंभ कराया जा सके। लेकिन स्थिति साफ नहीं की जा रही है।
कलेक्टर को भेजेंगे पत्र
महामाया सेवा ट्रस्ट कमेटी के सचिव ललित तिवारी का कहना है कि हमारी तैयारियां चल रही हैं। महामाया मंदिर में 11000 ज्योति कलश जलाने की व्यवस्था रहती है। गाइड लाइन जारी नहीं होने से संशय की स्थिति बनी हुई है, इसलिए एक-दो के अंदर जिला प्रशासन को पत्र भेजेंगे।
मूर्तियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
दुर्गा प्रतिमाओं की गाइड लाइन जारी हो जाने से मूर्तिकार जुटे हुए हैं। प्रतिमाओं को अंतिम आकार देने और कलर करने का काम किया जा रहा है। लेकिन पहले जैसा दुर्गा उत्सव मनाने के लिए मूर्तियों का पंजीयन नहीं हो रहा है, क्योंकि दुर्गा उत्सव समितियां केवल पूजा परंपरा की रस्में पूरी करने का प्लान बना रही हैं।

Hindi News / Raipur / नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने में 14 दिन, मनोकामना ज्योति कलश के लिए अब तक गाइडलाइन नहीं हुई जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.