रायपुर

फंदा गले में डाल, दोस्त को वीडियो कॉल कर बुलाया रायपुर, मना किया आने से तो लगा ली फांसी

केमिकल इंजीनियरिंग की स्कॉलर थी मृतक छात्रा,नागपुर के इंजीनियर छात्र से थी दोस्ती

रायपुरAug 09, 2019 / 09:52 pm

CG Desk

फंदा गले में डाल, दोस्त को वीडियो कॉल कर बुलाया रायपुर, मना किया आने से तो लगा ली फांसी

रायपुर। वो कहते हैं न “लोग दोस्ती में जान भी दे देते हैं”। ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ के राजधानी में हुआ है। घटना ऐसी है कि जानकर आपके पैरोंतले जमीन खिसक जाएगी।दरअसल रायपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) की एक छात्रा जो केमिकल इंजीनियरिंग की रिसर्च स्कॉलर थी।उसने गले में फांसी का फंदा डालकर अपने आप को मौत के हवाले कर दिया।

Read: आंखों के सामने बाढ़ में बह गया मासूम दोस्त, देखते देखते हो गया गायब, अभी तक नहीं..

लड़की ने गले में फांसी का फंदा डालकर अपने दोस्त को वीडियो कॉल किया और उसे रायपुर आने के लिए कहा। दोस्त ने मना किया, तो दुखी छात्रा फंदे से लटक गई। इससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक डीडीनगर के शहनाई गार्डन के पीछे पेइंग गेस्ट में रहने वाली संध्या सुरेश गेडाम (25) एनआईटी की रिसर्च स्कॉलर थीं। बुधवार को सुबह करीब 11 उन्होंने अपने नागपुर के इंजीनियर दोस्त आशुतोष को कॉल किया और रायपुर आने के लिए कहा। उसने इनकार कर दिया। इससे दुखी होकर संध्या ने सिलिंग फेन में चुनरी का फंदा बनाया और अपने गले में डाल लिया। इसके बाद आशुतोष को वीडियो कॉल किया और फांसी लगाने की जानकारी देते हुए फिर बुलाया। आशुतोष समझाने की कोशिश करने लगा। इतने में संध्या ने मोबाइल बंद कर दिया और फंदे पर झूल गई।

Read: नाबालिग एक साल से बना रही थी शारीरिक संबंध, अचानक बिगड़ी तबियत, जांच रिपोर्ट सामने आई तो…

दूसरी ओर अनहोनी की आशंका से आशुतोष घबरा गया और संध्या के आसपास रहने वाले उसके दोस्तों को फोन करके घटना की जानकारी दी। दोस्तों ने कॉलेज को जानकारी दी। इसके बाद संध्या के कमरे में पहुंचे। उनका दरवाजा भीतर से बंद था। दरवाजा तोडकऱ भीतर घुसे, तो संध्या फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली। उसे तत्काल नीचे उतारा गया।

Read: रमन के तर्ज पर अब भूपेश भी करेंगे ये काम, 11 अगस्त से होगी शुरूआत

बताया जाता है कि उस समय उसकी सांसे चल रही थी। छात्रा को तत्काल आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी में रखवा दिया गया। मृतका मूलत: नागपुर की रहने वाली थी।घटना की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को परिजन रायपुर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Read: बेरोजगारों के लिए LIC में निकली बंफर भर्ती, 20 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

पुलिस का दावा, कॉलेज फ्रेंड से की बात
मामले की जांच कर रहे डीडीनगर थाने के एसआई सोमित्री भोई ने बताया कि छात्रा की खुदकुशी की गुरुवार को शाम 4 बजे मिली थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खुदकुशी से पहले संध्या ने नागपुर के आशुतोष से वीडियो कॉलिंग पर बातचीत की है। वह उसे रायपुर बुला रही थी। आशुतोष और संध्या नागपुर में एक साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं।

Read: पति नहीं था घर में, पुराने प्रेमी ने बनाया महिला टीचर का अश्लील वीडियो, डराकर किया दुष्कर्म

तनाव में रहती थी छात्रा
पुलिस के दावों के अलावा आसपास के छात्र-छात्राओं का कहना है कि संध्या पढ़ाई को लेकर काफी दबाव में थी। इसके चलते वह तनाव में रहती थी। आशुतोष से भी इसी बात को लेकर चर्चा करती रहती थी। उल्लेखनीय है कि संध्या पिछले एक साल से रायपुर में रहकर केमिकल इंजीनियरिंग में रिसर्च कर रही थी। शुक्रवार की छात्रा की मौत पर एनआईटी में शोकसभा का आयोजन किया गया।
Click & Read More Chhattisgarh News.

Hindi News / Raipur / फंदा गले में डाल, दोस्त को वीडियो कॉल कर बुलाया रायपुर, मना किया आने से तो लगा ली फांसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.