15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनआईटी रायपुर की रैंक सुधरी, आईआईएम टॉप 20 पर कायम

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उ'च शिक्षण संस्थानों की इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क सूची जारी की है। इसमें इंजीनियरिंग की सूची में एनआईटी रायपुर ने अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 41.58 अंक के साथ 67वां स्थान हासिल किया है। बीते साल रायपुर एनआईटी 74वें नंबर पर था। मैनेजमेंट कॉलेज की सूची में आईआईएम रायपुर का इस साल 19वां रैंक है। आईआईएम रायपुर को 56.12 अंक मिले हैं। इस संस्थान ने खुद को बेहतर बनाए रखा, इसलिए उसकी रैंकिंग नहीं खिसकी।

less than 1 minute read
Google source verification

रायपुर. श्रेष्ठ कॉलेजों की सूची में इस साल भिलाई-दुर्ग के तीन कॉलेज जगह बनाने में कामयाबी हुए। भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) और शंकराचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए देश के तीन सौ श्रेष्ठ संस्थानों की सूची में शामिल हो गए हैं। इन्हें 251-&00 के बैंड में रखा गया है। इनके अलावा फार्मेसी के लिए बनी टॉप-100 कॉलेजों की सूची में भिलाई का एकमात्र रुंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस शामिल हो पाया है। बता दें कि एनआईआरएफ सूची में प्रथम स्थान आईआईटी मद्रास ने हासिल किया है, जबकि दूसरे स्थान पर आईआईएससी बैंगलुरु और तीसरा पायदान आईआईटी दिल्ली ने पाया है।

रविवि आया 150 रैंक के बीच
एनआईआरएफ की विश्वविद्यालय सूची में रायपुर की पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी 101-150 के बैंड में रखा गया है। बीते साल भी रविवि की यही स्थिति थी। एनआईआरएफ सूची की केटेगरी में सामान्य कॉलेजों को भी शामिल किया जाता है, लेकिन प्रदेश की एक भी संस्था इसमें जगह नहीं बना पाई। तकनीकी और मैनेजमेंट को छोड़कर प्रदेश का कोई भी कॉलेज लॉ, मेडिकल, डेंटव या अन्य केटेगरी से बाहर हो गए।

ये है एनआईआरएफ रैंक

एमएचआरडी ने 2015 में एनआईआरएफ रैंकिंग को शुरू किया। इसके तहत अलग-अलग केटेगरी में उ'च शिक्षण संस्थानों को रैंकिंग दी जाती है। रैंक के लिए कड़े पैमाने भी होते हैं, जिसमें इन कॉलेजों को खरा उतरना होता है। इस साल एनआईआरएफ के लिए 3800 इंस्टीट्यूट्स ने अलग-अलग कैटेगिरी में आवेदन किया था, जो कि पिछले साल से 20 फीसदी Óयादा है। खास बात है कि इस साल डेंटल इंस्टीट्यूट्स को भी रैंकिंग में रखा गया है। हमेशा से रैंकिंग सूची अप्रेल में जारी होती थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे जून में घोषित किया गया।