
रायपुर. श्रेष्ठ कॉलेजों की सूची में इस साल भिलाई-दुर्ग के तीन कॉलेज जगह बनाने में कामयाबी हुए। भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) और शंकराचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए देश के तीन सौ श्रेष्ठ संस्थानों की सूची में शामिल हो गए हैं। इन्हें 251-&00 के बैंड में रखा गया है। इनके अलावा फार्मेसी के लिए बनी टॉप-100 कॉलेजों की सूची में भिलाई का एकमात्र रुंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस शामिल हो पाया है। बता दें कि एनआईआरएफ सूची में प्रथम स्थान आईआईटी मद्रास ने हासिल किया है, जबकि दूसरे स्थान पर आईआईएससी बैंगलुरु और तीसरा पायदान आईआईटी दिल्ली ने पाया है।
रविवि आया 150 रैंक के बीच
एनआईआरएफ की विश्वविद्यालय सूची में रायपुर की पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी 101-150 के बैंड में रखा गया है। बीते साल भी रविवि की यही स्थिति थी। एनआईआरएफ सूची की केटेगरी में सामान्य कॉलेजों को भी शामिल किया जाता है, लेकिन प्रदेश की एक भी संस्था इसमें जगह नहीं बना पाई। तकनीकी और मैनेजमेंट को छोड़कर प्रदेश का कोई भी कॉलेज लॉ, मेडिकल, डेंटव या अन्य केटेगरी से बाहर हो गए।
ये है एनआईआरएफ रैंक
एमएचआरडी ने 2015 में एनआईआरएफ रैंकिंग को शुरू किया। इसके तहत अलग-अलग केटेगरी में उ'च शिक्षण संस्थानों को रैंकिंग दी जाती है। रैंक के लिए कड़े पैमाने भी होते हैं, जिसमें इन कॉलेजों को खरा उतरना होता है। इस साल एनआईआरएफ के लिए 3800 इंस्टीट्यूट्स ने अलग-अलग कैटेगिरी में आवेदन किया था, जो कि पिछले साल से 20 फीसदी Óयादा है। खास बात है कि इस साल डेंटल इंस्टीट्यूट्स को भी रैंकिंग में रखा गया है। हमेशा से रैंकिंग सूची अप्रेल में जारी होती थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे जून में घोषित किया गया।
Published on:
12 Jun 2020 02:01 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
