रायपुर

New year 2020: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इन चार ट्रेनों में 5 जनवरी तक लगाया अतिरिक्त कोच

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चार गाडिय़ों में अतिरिक्त कोच की सुविधा, पुरी तीर्थ से हरिद्वार तीर्थ के बीच चलने वाली ट्रेन प्रमुख है।

रायपुरDec 30, 2019 / 09:40 pm

CG Desk

रायपुर . रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चार गाडिय़ों में अतिरिक्त कोच की सुविधा 5 जनवरी तक उपलब्ध कराने जा रहा है। इनमें पुरी तीर्थ से हरिद्वार तीर्थ के बीच चलने वाली ट्रेन प्रमुख है। क्योंकि नए साल में लोग तीर्थ स्थानों में सपरिवार सफर करते हैं। रेलवे के अनुसार बिलासपुर स्टेशन से गुजरने वाली पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच 31 दिसंबर को और तीन जनवरी को हरिद्वार से लगकर चलेगी।
इसी ट्रेन में एक थर्ड एसी कोच की सुविधा पुरी से 1 व 2 जनवरी को तथा हरिद्वार से 4 व 5 जनवरी को मिलेगी। कोरबा से यशवंतपुर के बीच चलने वाली द्विसाप्ताहिक ट्रेन में एक स्लीपर कोच कोरबा से 5 जनवरी को और यशवंतपुर से 10 जनवरी को तथा पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच पोरबंदर से 2 जनवरी और हावड़ा से 4 जनवरी को लगकर चलेगी।
25 एक्सप्रेस ट्रेन में की गई स्पेशल चेकिंग, दो लाख जुर्माना
रायपुर. रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग की टीम ने गाडिय़ों में ताबड़तोड़ टिकट चेकिंग अभियान चला रही है। 28 टीटीई और दो मुख्य वाणिज्य निरीक्षकों और सुरक्षा जवानों ने 25 एक्सप्रेस व छह लोकल ट्रेन में टिकट जांच कर एक लाख 92 हजार 265 रुपए बतौर जुर्माना वसूला। जिसमें गंतव्य से पहले, बिना कराए लगेज के प्रकरण शामिल हैं।

Click & Read More Chhattisgarh News.

भाजपा के पर्यवेक्षक नियुक्त, बृजमोहन को रायपुर तो अजय को धमतरी में महापौर बनाने का मिला जिम्मा, देखें पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा टला, ठंड के कहर से टूट रही रेलवे की पटरियां

केंद्र सरकार कर रही नक्सलियों को खत्म करने की तैयारी, सुरक्षा सलाहकार ने दिए रणनीतिक बदलाव के संकेत

Honey Trap: किसी और से सगाई की तो भेजवा दिया जेल, बोला बिना शादी किए रहो मेरे साथ, पीड़िता ने एसपी से लगाई गुहार

पंजाब नेशनल बैंक में निकली नौकरी, हर महीने मिलेगी 45,000 रुपए सैलरी, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

मौसम विभाग अलर्ट: जनवरी में इस तारीख तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, शीतलहर के साथ बारिश की संभावना

Hindi News / Raipur / New year 2020: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इन चार ट्रेनों में 5 जनवरी तक लगाया अतिरिक्त कोच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.