इसी ट्रेन में एक थर्ड एसी कोच की सुविधा पुरी से 1 व 2 जनवरी को तथा हरिद्वार से 4 व 5 जनवरी को मिलेगी। कोरबा से यशवंतपुर के बीच चलने वाली द्विसाप्ताहिक ट्रेन में एक स्लीपर कोच कोरबा से 5 जनवरी को और यशवंतपुर से 10 जनवरी को तथा पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच पोरबंदर से 2 जनवरी और हावड़ा से 4 जनवरी को लगकर चलेगी।
25 एक्सप्रेस ट्रेन में की गई स्पेशल चेकिंग, दो लाख जुर्माना
रायपुर. रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग की टीम ने गाडिय़ों में ताबड़तोड़ टिकट चेकिंग अभियान चला रही है। 28 टीटीई और दो मुख्य वाणिज्य निरीक्षकों और सुरक्षा जवानों ने 25 एक्सप्रेस व छह लोकल ट्रेन में टिकट जांच कर एक लाख 92 हजार 265 रुपए बतौर जुर्माना वसूला। जिसमें गंतव्य से पहले, बिना कराए लगेज के प्रकरण शामिल हैं।
रायपुर. रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग की टीम ने गाडिय़ों में ताबड़तोड़ टिकट चेकिंग अभियान चला रही है। 28 टीटीई और दो मुख्य वाणिज्य निरीक्षकों और सुरक्षा जवानों ने 25 एक्सप्रेस व छह लोकल ट्रेन में टिकट जांच कर एक लाख 92 हजार 265 रुपए बतौर जुर्माना वसूला। जिसमें गंतव्य से पहले, बिना कराए लगेज के प्रकरण शामिल हैं।
Click & Read More Chhattisgarh News.
छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा टला, ठंड के कहर से टूट रही रेलवे की पटरियां