रायपुर

आंबेडकर में सेंसर व्यवस्था बनाने में कंपनियों की रुचि नहीं, फायर सेफ्टी के साथ दोबारा टेंडर जारी

अस्पताल डॉ. भीमराव आंबेडकर में बिजली बचाने के लिए जारी किए गए सेंसर सिस्टम के टेंडर में किसी भी संस्थान ने रूचि नहीं दिखाई है

रायपुरSep 07, 2018 / 01:30 pm

Deepak Sahu

आंबेडकर में सेंसर व्यवस्था बनाने में कंपनियों की रुचि नहीं, फायर सेफ्टी के साथ दोबारा टेंडर जारी

रायपुर . प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल डॉ. भीमराव आंबेडकर में बिजली बचाने के लिए जारी किए गए सेंसर सिस्टम के टेंडर में किसी भी संस्थान ने रूचि नहीं दिखाई है। प्रबंधन की तरफ से बिजली के बढ़ते हुए बिल पर नियंत्रण करने के लिए सभी डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कमरों में सेंसर सिस्टम लगाने की योजना बनाई थी, जिसके तहत कमरा खाली होने की स्थिति में जल रही बिजली खुद-ब-खुद बंद हो जाएगी।

प्रबंधन की तरफ से कुछ दिनों पूर्व जारी की गई निविदा में किसी भी कंपनी ने आवेदन नहीं किया है। इसे देखते हुए प्रबंधन अब इसकी निविदा दोबारा से फायर सेफ्टी की निविदा के साथ निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियां प्रबंधन की तरफ से की जा रही हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी ने बताया, कि पिछले कुछ दिनों अस्पताल में बिजली का बिल लगातार बढ़ता जा रहा है। पूरे अस्पताल परिसर में सामान्य दिनों में औसतन ७०-७५ लाख रुपये का बिजली बिल का भुगतान किया जा रहा है। वहीं, गर्मी के दिनों में अधिकतम बिल 83 लाख रुपये आया था। जिसे देखते हुए इसकी व्यवस्था बनाई जा रही है।

Hindi News / Raipur / आंबेडकर में सेंसर व्यवस्था बनाने में कंपनियों की रुचि नहीं, फायर सेफ्टी के साथ दोबारा टेंडर जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.