रायपुर

New Course In PRSU: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! PRSU में शुरू होंगे ये 4 नए कोर्स, करीब 200 सीटें बढ़ेंगी, जानिए Details

PRSU News:  पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में अगले सत्र 2025-26 से चार नए कोर्स शुरू होने वाले हैं। यह सभी कोर्स पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) में शुरू होंगे।

रायपुरDec 17, 2024 / 09:12 am

Khyati Parihar

New Course In PRSU: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में अगले सत्र 2025-26 से चार नए कोर्स शुरू होने वाले हैं। यह सभी कोर्स पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) में शुरू होंगे। इन कोर्स के जरिए विवि में लगभग 200 सीटें बढ़ जाएंगी। नए कोर्स शुरू करने के लिए कार्य परिषद से स्वीकृति मिल गई है, जिसमें मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ, एम इन योगा, एमबीए इन फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट और एम इन वुमन एंड जेंडर स्टडीज कोर्स शामिल हैं।
ये सभी कोर्स विवि कैंपस में ही शुरू किए जा रहे हैं। इन कोर्स के लिए अगले सत्र में स्नातक उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले सत्र 2024-25 में भी रविवि में 6 नए प्रोफेशनल कोर्स शुरू किए गए थे। वे कोर्स भी पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर शुरू की गई थीं। सत्र 2024-25 मास्टर ऑफ होटल मैनेंजमेंट, मास्टर ऑफ कामर्स और मास्टर ऑफ फारेंसिक साइंस कोर्स शुरू किए गए थे। साथ ही चार वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बीएड और बीकॉम बीएड की पढ़ाई में भी शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें

छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, PRSU में होटल मैनेजमेंट पीजी मंजूर, 30 सीटों से शुरू होगा कोर्स

चारों कोर्स में 50-50 सीटें होने की संभावना

रविवि में सत्र 2025-26 में पीजी में शुरू होने वाले नए कोर्स में प्रवेश पहले साल मेरिट के आधार पर दिया जा सकता है। आवेदन निर्धारित सीट से ज्यादा आने पर प्रवेश परीक्षा भी ली जा सकती है। इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। इन पाठ्यक्रम में देशभर के छात्र रविवि में प्रवेश पा सकेंगे। सत्र 2025-26 में शुरू होने वाले चारों नवीन पीजी कोर्सों मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ, एम इन योगा, एमबीए इन फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट और एम इन वुमन एंड जेंडर स्टडीज कोर्स में करीब 50-50 सीटें होने के आसार है।

Hindi News / Raipur / New Course In PRSU: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! PRSU में शुरू होंगे ये 4 नए कोर्स, करीब 200 सीटें बढ़ेंगी, जानिए Details

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.