scriptPhoto Gallery : शहर का नया बस अड्डा अपने अंतिम चरण में, सुविधा जल्द | Patrika News
रायपुर

Photo Gallery : शहर का नया बस अड्डा अपने अंतिम चरण में, सुविधा जल्द

इसके लोकार्पण के साथ ही पंडरी क्षेत्र में गाडि़यों के परिचालन में आसानी के साथ उच्च स्तरीय सुविधाएं आगंतुकों सहित शहरवासियों को मिलेगी

रायपुरOct 21, 2018 / 04:16 pm

Deepak Sahu

New Bus Stand
1/7

राजीव रंजन रैना (8817948975)@रायपुर. राजधानी में अब जल्द ही बसों के ट्रैफिक से शहरवासियों को निजात मिलेगी। भाठागांव क्षेत्र में लगभग 26 एकड़ में करोड़ों की लागत से नए हाइटेक बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है, जो कि अपने अंतिम चरणों पर है। इसके लोकार्पण के साथ ही पंडरी क्षेत्र में गाडि़यों के परिचालन में आसानी के साथ उच्च स्तरीय सुविधाएं आगंतुकों सहित शहरवासियों को मिलेगी। इसके अतिरिक्त नए भाठागांव रिंग रोड से सटे होने की वजह से बसें सीधा राजधानी से विभिन्न शहरों के गंतव्य को निकल सकेंगी।

New Bus Stand
2/7

राजीव रंजन रैना (8817948975)@रायपुर. राजधानी में अब जल्द ही बसों के ट्रैफिक से शहरवासियों को निजात मिलेगी। भाठागांव क्षेत्र में लगभग 26 एकड़ में करोड़ों की लागत से नए हाइटेक बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है, जो कि अपने अंतिम चरणों पर है। इसके लोकार्पण के साथ ही पंडरी क्षेत्र में गाडि़यों के परिचालन में आसानी के साथ उच्च स्तरीय सुविधाएं आगंतुकों सहित शहरवासियों को मिलेगी। इसके अतिरिक्त नए भाठागांव रिंग रोड से सटे होने की वजह से बसें सीधा राजधानी से विभिन्न शहरों के गंतव्य को निकल सकेंगी।

New Bus Stand
3/7

राजीव रंजन रैना (8817948975)@रायपुर. राजधानी में अब जल्द ही बसों के ट्रैफिक से शहरवासियों को निजात मिलेगी। भाठागांव क्षेत्र में लगभग 26 एकड़ में करोड़ों की लागत से नए हाइटेक बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है, जो कि अपने अंतिम चरणों पर है। इसके लोकार्पण के साथ ही पंडरी क्षेत्र में गाडि़यों के परिचालन में आसानी के साथ उच्च स्तरीय सुविधाएं आगंतुकों सहित शहरवासियों को मिलेगी। इसके अतिरिक्त नए भाठागांव रिंग रोड से सटे होने की वजह से बसें सीधा राजधानी से विभिन्न शहरों के गंतव्य को निकल सकेंगी।

New Bus Stand
4/7

राजीव रंजन रैना (8817948975)@रायपुर. राजधानी में अब जल्द ही बसों के ट्रैफिक से शहरवासियों को निजात मिलेगी। भाठागांव क्षेत्र में लगभग 26 एकड़ में करोड़ों की लागत से नए हाइटेक बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है, जो कि अपने अंतिम चरणों पर है। इसके लोकार्पण के साथ ही पंडरी क्षेत्र में गाडि़यों के परिचालन में आसानी के साथ उच्च स्तरीय सुविधाएं आगंतुकों सहित शहरवासियों को मिलेगी। इसके अतिरिक्त नए भाठागांव रिंग रोड से सटे होने की वजह से बसें सीधा राजधानी से विभिन्न शहरों के गंतव्य को निकल सकेंगी।

New Bus Stand
5/7

राजीव रंजन रैना (8817948975)@रायपुर. राजधानी में अब जल्द ही बसों के ट्रैफिक से शहरवासियों को निजात मिलेगी। भाठागांव क्षेत्र में लगभग 26 एकड़ में करोड़ों की लागत से नए हाइटेक बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है, जो कि अपने अंतिम चरणों पर है। इसके लोकार्पण के साथ ही पंडरी क्षेत्र में गाडि़यों के परिचालन में आसानी के साथ उच्च स्तरीय सुविधाएं आगंतुकों सहित शहरवासियों को मिलेगी। इसके अतिरिक्त नए भाठागांव रिंग रोड से सटे होने की वजह से बसें सीधा राजधानी से विभिन्न शहरों के गंतव्य को निकल सकेंगी।

New Bus Stand
6/7

राजीव रंजन रैना (8817948975)@रायपुर. राजधानी में अब जल्द ही बसों के ट्रैफिक से शहरवासियों को निजात मिलेगी। भाठागांव क्षेत्र में लगभग 26 एकड़ में करोड़ों की लागत से नए हाइटेक बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है, जो कि अपने अंतिम चरणों पर है। इसके लोकार्पण के साथ ही पंडरी क्षेत्र में गाडि़यों के परिचालन में आसानी के साथ उच्च स्तरीय सुविधाएं आगंतुकों सहित शहरवासियों को मिलेगी। इसके अतिरिक्त नए भाठागांव रिंग रोड से सटे होने की वजह से बसें सीधा राजधानी से विभिन्न शहरों के गंतव्य को निकल सकेंगी।

New Bus Stand
7/7

राजीव रंजन रैना (8817948975)@रायपुर. राजधानी में अब जल्द ही बसों के ट्रैफिक से शहरवासियों को निजात मिलेगी। भाठागांव क्षेत्र में लगभग 26 एकड़ में करोड़ों की लागत से नए हाइटेक बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है, जो कि अपने अंतिम चरणों पर है। इसके लोकार्पण के साथ ही पंडरी क्षेत्र में गाडि़यों के परिचालन में आसानी के साथ उच्च स्तरीय सुविधाएं आगंतुकों सहित शहरवासियों को मिलेगी। इसके अतिरिक्त नए भाठागांव रिंग रोड से सटे होने की वजह से बसें सीधा राजधानी से विभिन्न शहरों के गंतव्य को निकल सकेंगी।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Photo Gallery : शहर का नया बस अड्डा अपने अंतिम चरण में, सुविधा जल्द

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.