लेकिन जैसा की हम जानते हैं कि किसी भी चीज पर जरुरत से ज्यादा निर्भर होना खतरनाक साबित हो सकता है। गूगल के साथ भी यही समस्या है। अगर आपने सावधानी नहीं बरती तो आप बर्बाद भी हो सकते है। गूगल बेवसाइटों को मुहैया कराने वाला एक प्लेटफॉर्म है और कई जगहों पर गलत सूचनाएं भी छपी रहती हैं। ऐसे में सही जानकारी के सोर्स का चुनाव बहुत जरूरी है।
इसके अलावा ऑनलाइन फ्रॉड भी एक बड़ी मुसीबत है। गलत यूआरएल या लिंक पर क्लिक करने के बाद आप गुमराह हो सकते हैं और अपनी निजी तथा फाइनैंशल जानकारियां साझा कर सकते हैं। ऐसे में आपके साथ धोखाधड़ी के चांसेज भी बढ़ जाते हैं। आइये जानते है कुछ ऐसी ही बातें जिन्हे गूगल पर ढूंढना आपको काफी भारी पड सकता है।
कस्टमर-केयर का नंबर
कस्टमर केयर के नाम पर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन फ्रॉड चल रहे हैं। फर्जीवाड़ा करने वाले गलत बिजनस लिस्टिंग और कस्टमर केयर नंबर मुहैया कराकर भोलेभाले लोगों को अपना निशाना बनाते हैं और उनके उनके साथ धोखाधड़ी कर बैठते हैं।
ऑनलाइन बैंकिंग
ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ी अनेकों फर्जी वेबसाइटें गूगल पर मौजूद हैं। लिहाजा, आप अपने बैंक का अगर सही यूआरएल नहीं जानते हैं तो गूगल के जरिए बैंकिंग वेबसाइट की खोज मत करें। सुरक्षित बैंकिंग प्रणाली के लिए आप हमेशा ऑफिशल यूआरएल (URL) का ही इस्तेमाल करें। इससे आप किसी फर्जीवाड़े की जद में आने से बच सकते हैं।
दवाई या रोगों की पड़ताल
गूगल के जरिए आप दवाई या रोगों के सिंपटम की पड़ताल बिल्कुल नहीं करें। वर्ना हो सकता है आप उल्टा डिप्रेशन में आ जाएं। क्योंकि, मेडिसीन और मेडिकल सजेशंस के नाम पर आपको काफी गलत जानकारी मिल जाएगी। लिहाजा, इन सबके लिए आप अपने डॉक्टर का ही संपर्क करें तो बेहतर हैं।
वजन कम करने के तरीके और अन्य उपचार
गूगल पर ऐसी ढेरों वेबसाइटें हैं जो वजन कम करने से लेकर विभिन्न रोगों के उपचार का दावा करती हैं। आपको कई सारे रोगों के सुझाव भी बहुतायत में मिल जाएंगे। लेकिन, इनके सही होने की गारंटी नहीं दी जा सकती। उल्टा अगर कोई गलत सुझाव पर आपने गौर कर लिया, तो फिर पहले से ज्यादा मुसीबत में फंस सकते हैं।
ई-कॉमर्स वेबसाइट
यदि आप किसी विश्वसनीय ई-कॉमर्स वेबसाइट के बारे में नहीं जानते हैं, तो फिर गूगल के सहारे इसका इस्तेमाल मत करिए। ऑनलाइन फ्रॉड में इसका भी बहुत बड़ा हाथ है। इंटरनेट पर कई सारी ऐसी फर्जी वेबसाइटें हैं, जो ई-कॉमर्स के नाम पर ग्राहकों को लूटने का काम करती है। लिहाजा, इनसे भी सावधान रहें।