scriptरायपुर में 2 जगहों पर लगेगी नेताजी की घुड़सवारी वाली प्रतिमा | Netaji's horse riding statue will be installed at 2 places in Raipur | Patrika News
रायपुर

रायपुर में 2 जगहों पर लगेगी नेताजी की घुड़सवारी वाली प्रतिमा

स्टेशन परिसर और तेलीबांधा चौक प्रतिमा स्थल पर अनेक संगठनों ने मनाई 125वीं जयंती

रायपुरJan 24, 2022 / 12:46 am

VIKAS MISHRA

रायपुर में 2 जगहों पर लगेगी नेताजी की घुड़सवारी वाली प्रतिमा

खम्हारडीह जयस्तंभ चौक पर मास्क बांटाखम्हारडीह सार्वजनिक दशहरा एवं सांस्कृतिक समिति की ओर से खम्हारडीह जयस्तंभ चौक पर नेताजी की जयंती मनाई। इस दौरान जगदीश साहू अध्यक्ष एवं पार्षद रोहित साहू के नेतृत्व में जन जागरण हेतु मास्क का वितरण किया। कार्यक्रम में श्रीचंद सुंदरानी पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष, संजय श्रीवास्तव भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सहित वार्ड पार्षद शामिल हुए।

Hindi News / Raipur / रायपुर में 2 जगहों पर लगेगी नेताजी की घुड़सवारी वाली प्रतिमा

ट्रेंडिंग वीडियो