scriptन ओटीपी न लिंक आया, फिर भी खाते से 2 लाख पार | Neither OTP nor link came, still crossed 2 lakhs from account Raipur | Patrika News
रायपुर

न ओटीपी न लिंक आया, फिर भी खाते से 2 लाख पार

CG Crime News: तेलीबांधा इलाके में एक व्यक्ति के बैंक खाते से करीब 2 लाख रुपए निकल गए। राशि निकलने से पहले खाताधारक के पास किसी तरह की ओटीपी नहीं आया और न ही किसी से बातचीत हुई।

रायपुरAug 02, 2023 / 12:48 pm

Khyati Parihar

Neither OTP nor link came, still crossed 2 lakhs from the account

न ओटीपी न लिंक आया, फिर भी खाते से 2 लाख पार

CG Crime News: रायपुर। तेलीबांधा इलाके में एक व्यक्ति के बैंक खाते से करीब 2 लाख रुपए निकल गए। राशि निकलने से पहले खाताधारक के पास किसी तरह की ओटीपी नहीं आया और न ही किसी से बातचीत हुई।
पुलिस के मुताबिक गली नंबर-7 निवासी अशोक कुमार सचदेवा के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक खाता से 6 अप्रैल और 10 अप्रैल को अलग-अलग किस्तों में कुल 1 लाख 99 हजार 976 रुपए निकल गए थे। यह राशि पश्चिम बंगाल के राम मरदी और सुवंकर बारूल के बैंक खाते (CG Fraud News) में चले गए थे। इससे पहले अशोक कुमार के पास किसी तरह का ओटीपी नहीं आया और न ही किसी ठग से बातचीत हुई थी। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें

CGPSC की आगामी परीक्षाओं के लिए CM की बड़ी घोषणा, कहा- अब एग्जाम में इंटरव्यू के नंबर होंगे कम, कृषि विभाग में जल्द निकाली जाएंगी वेकेंसी

पटवारी-फूड इंस्पेक्टर से 6 लाख ठगे

CG Thagi News: दूसरा मामला – टिकरापारा इलाके में सरकारी नौकरी का झांसा देकर दो युवकों को ठग लिया गया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी (Crime News) का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक अशोक कुमार देवांगन की मुलाकात श्रवण कुमार कन्नौजिया से उसके भाई मिथलेश देवांगन ने कराई थी। इस दौरान श्रवण ने अशोक को पटवारी की नौकरी लगवा देने का झांसा दिया। इसके एवज में 3 लाख रुपए की मांग की। अशोक ने 3 लाख रुपए दे दिया। इसी तरह अशोक के दोस्त टकेश्वर कुमार साहू ने भी फूड इंस्पेक्टर बनने के लिए उसे 3 लाख रुपए दिया था। श्रवण कुमार (CG Thagi News) ने दोनों से कुल 6 लाख रुपए लिए, लेकिन दोनों की नौकरी नहीं लगवाई। इसकी शिकायत पर पुलिस ने श्रवण कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Raipur / न ओटीपी न लिंक आया, फिर भी खाते से 2 लाख पार

ट्रेंडिंग वीडियो