उसने पीड़िता से लाखों रुपए की ठगी भी किया। पुलिस ने ठगी करने वाले तीन आरोपियों को दिल्ली से पकड़ लिया। तीनों नाइजीरियन हैं। देश भर में महिलाओं व युवतियों को इसी तरीके से ठगते हैं। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रशांत (fraud news) अग्रवाल ने बताया कि पंडरी इलाके में रहने वाली एक महिला डॉक्टर से मैट्रीमोनियल साइट और वाट्सऐप के जरिए 13 लाख 55 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई थी। जांच के दौरान आरोपियों का लोकेशन दिल्ली के सैनिक विहार कॉलोनी के मोहन गार्डन में मिला।
यह भी पढ़ें
अभिषेक पल्लव सहित 12 पुलिस कप्तान बदले, देखें लिस्ट
पुलिस की टीम ने छापा मारकर ईमानुअल. पोलिनुस और अगस्टीन को पकड़ा। तीनों नाइजीरियन हैं और रायपुर ही नहीं आंध्रप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में इसी तरीके से ठगी की थी। उनके खिलाफ 19 अपराध दर्ज हैं। रायपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपियों (raipur crime news) के कब्जे से 19 नग मोबाइल, एक लैपटॉप, अलग-अलग बैकों के 13 एटीएम कार्ड, 22 पासबुक, 35 चेकबुक और एक सिमकार्ड मिला है। आरोपी एक ठगी में केवल एक मोबाइल नंबर व सोशल मीडिया आईडी का इस्तेमाल करते थे। इसके बाद मोबाइल नंबर को बंद कर देते थे और सोशल मीडिया एकाउंट को भी डी-एक्टीवेट कर देते थे। यह भी पढ़ें
फूड इंस्पेक्टर की अजीब सनक: मोबाइल के लिए बांध से बहाया 21 लाख लीटर पानी, अब हुई ये कार्रवाई
ऐसे की थी ठगी पंडरी इलाके की महिला डॉक्टर ने मैट्रीमोनियल साइट में बायोडाटा दिया था। स्कॉटलैंड निवासी विकास कुमार ने 14 अप्रैल 2023 को उनसे संपर्क किया। विकास ने वाट्सऐप मैसेज और कॉल करना शुरू किया। उसने डीपी में एक आकर्षक युवक की फोटो लगाया था। वह खुद को डॉक्टर भी बताता था। महिला डॉक्टर उससे प्रभावित हो गई। दोनों शादी करने को तैयार हो गए। इस बीच विकास ने बताया कि वह विदेश से एक महंगा गिफ्ट भेज रहा है। महिला डॉक्टर से कहा कि गिफ्ट ले लेना। अगले दिन मुंबई कस्टम विभाग से एक व्यक्ति ने फोन किया और बताया कि स्कॉटलैंड से पार्सल आया है। इसे छुड़ाने के लिए 35 हजार रुपए लगेंगे। महिला ने 35 हजार बैंक खाते में जमा कर दिया। फिर महिला डॉक्टर के पास कॉल आया कि उनके पार्सल में विदेशी मुद्रा है। अब पैनाल्टी लगेगी। इसी तरह अलग-अलग बहाना करके महिला से 13 लाख 55 हजार रुपए आरोपियों ने जमा करवा लिया।
यह भी पढ़ें
अगवा कर नाबालिग से गैंगरेप, दो दरिंदों को अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा
सब्जेक्ट एक्सपर्ट नाइजीरियन गिरोह सोशल मीडिया, मैट्रीमोनियल साइट में फर्जी नाम से आईडी बनाकर सक्रिय रहते हैं। इसी से महिलाओं व युवतियों से दोस्ती करते हैं फिर शादी करने का झांसा देते हैं। पहले एक नाइजीरियन दोस्ती करके विदेश से महंगा गिफ्ट भेजने (thagi news) का दावा करता है। फिर दूसरे कस्टम या अन्य अधिकारी बनकर झांसा देते हैं। इससे सावधान और जागरूक रहने की जरूरत है। – गौरव तिवारी, टीआई, एसीसीयू (साइबर विंग)
यह भी पढ़ें