bell-icon-header
रायपुर

Neet UG Counselling 2024: नीट यूजी ने काउंसलिंग के लिए बढ़ाई समय सीमा, अब इस तारीख तक कर सकेंगे च्वाइस फिलिंग

Neet UG Counselling 2024: एमबीबीएस-बीडीएस प्रवेश के लिए स्टेट कोटे की काउंसिलिंग चल रही है। दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के तहत च्वाइस फिलिंग अब 21 सितंबर तक की जा सकती है।

रायपुरSep 19, 2024 / 10:39 am

Laxmi Vishwakarma

Neet UG Counselling 2024: प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से बड़ी ​खबर निकलकर सामने आई है। बता दें कि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग में च्वाइस फिलिंग की तारीख तीन दिन बढ़ा दी है। अब नीट क्वालिफाइड छात्र 21 सितंबर तक रैंक व नीट स्कोर के अनुसार च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। पहले 18 सितंबर च्वाइस फिलिंग की आखिरी तारीख थी।

Neet UG Counselling 2024: जानें एडमिशन लेने की तारीख

अब आवंटन सूची 24 के बजाय 25 अगस्त को आएगी। छात्रों को 26 सितंबर से एक अक्टूबर तक एडमिशन लेना होगा। इस अवधि में उन्हें दस्तावेजों का सत्यापन भी कराना होगा। प्रदेश में एमबीबीएस की 2130 व बीडीएस की 600 सीटें हैं। डीएमई कार्यालय सरकारी मेडिकल कॉलेजों में स्टेट व निजी कॉलेजों में स्टेट, मैनेजमेंट व एनआरआई कोटे के लिए काउंसलिंग करवा रहा है। पहले राउंड में एमबीबीएस की 88 फीसदी भर चुकी हैं।
वहीं ऑल इंडिया व सेंट्रल पुल कोटे से भी छात्र विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन ले रहे हैं। इस साल 31 अक्टूबर तक एडमिशन की तारीख है। इसके बाद खाली रहने वाली सीटें लैप्स हो जाएंगी। (Neet UG Counselling 2024) हालांकि एमबीबीएस की सीटें खाली नहीं रहती। अभी निजी कॉलेजों की 40 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली है, जो दूसरे राउंड में लगभग भर जाएगी। मापअप व स्ट्रे राउंड के लिए कुछ ही सीटें बचेंगी।
यह भी पढ़ें

CG NEET 2024: बड़ी खबर – नीट देने गए, मिले गलत पर्चे, क्या छात्रों को मिलेगा दोबारा परीक्षा देने का मौका? निर्णय इसके हाथ…

अभी भी दलाल दे रहे प्रवेश का झांसा

पहले राउंड का एडमिशन खत्म होने के बाद भी दलाल छात्र व पालकों को एडमिशन का झांसा दे रहे हैं। कुछ पालकों ने बताया कि वे अभी भी निजी कॉलेजों में मैनेजमेंट व एनआरआई कोटे में एडमिशन की गारंटी दे रहे हैं। पत्रिका व डीएमई कार्यालय के अधिकारियों की सलाह है कि ऐसे दलालों के झांसे में न आएं। ये एडमिशन करवा ही नहीं सकते। एडमिशन नीट स्कोर के अनुसार होगा।

सरकारी कॉलेजों का कट ऑफ हाई

Neet UG Counselling 2024: काउंसलिंग प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाती है। दलालों के झांसे में आकर गाढ़ी कमाई गंवा देंगे। इसलिए काउंसलिंग पर भरोसा रखें। अच्छे स्कोर होंगे तो एडमिशन की गारंटी है। कम स्कोर होने पर कोई प्रवेश नहीं दे सकता। ये जरूर है कि इस बार सरकारी कॉलेजों के लिए काफी हाई कट ऑफ जा रहा है। इसलिए आखिरी राउंड तक इंतजार करें।

Hindi News / Raipur / Neet UG Counselling 2024: नीट यूजी ने काउंसलिंग के लिए बढ़ाई समय सीमा, अब इस तारीख तक कर सकेंगे च्वाइस फिलिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.