23 जून को होने वाली नीट यूजी में देशभर के 1563 छात्र शामिल होंगे। बालोद के कुछ छात्रों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। दंतेवाड़ा के छात्रों ने भी मामले की शिकायत एनटीएस से की थी। इसके बाद एनटीए ने बालोद व दंतेवाड़ा के कुछ छात्रों को बोनस नंबर दिया था। दोनों ही सेंटरों में 600 के आसपास छात्र बैठे थे। गौर करने वाली बात ये भी है कि दोनों शहरों में एनटीए ने पहली बार नीट का परीक्षा केंद्र बनाया था। पहली बार में ही गड़बड़ी हो गई और एनटीए की किरकिरी हो रही है।
यह भी पढ़ें
Bilaspur Suicide News: पति ने पैर दबाने में की देरी, नाराज पत्नी ने लगा ली फांसी…घर में छाया मातम
राजस्थान, हरियाणा के छात्रों को भी बोनस नंबर दिया गया। एनटीए का दावा है कि बोनस नंबर के कारण आल इंडिया रैंक एक में 67 छात्र आ गए। हालांकि उनका दावा अब फेल हो गया है, क्योंकि बिहार में परचा लीक होने की आशंका है। वहीं फिजिक्स के एक प्रश्न के दो आंसर होने के कारण बोनस अंक देने पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस पर एनसीईआरटी ने कह दिया है कि चार साल पहले उन्होंने फिजिक्स का अपडेट वर्जन बुक ला दिया था। ऐसे में पुरानी किताब पढ़कर आंसर देना व इसके एवज में बोनस नंबर देने का एनटीए का तर्क सही नहीं है।प्रदेश में 13 मेडिकल कॉलेज व