रायपुर

NCRB के चौंकाने वाले खुलासे, छत्तीसगढ़ में 3 साल में डेढ़ गुना बढ़े साइबर अपराध

छत्तीसगढ़ साइबर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। प्रदेश पुलिस के साथ नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट ने भी इस बात की पुष्टि की है।

रायपुरOct 24, 2019 / 06:15 pm

Ashish Gupta

Cyber Crime: त्यौहारी सीजन में बढ़ रहे हैं ऑनलाइन ठगी के मामले, ये 20 तरीके अपनाएं तो बच सकते हैं साइबर क्राइम से

रायपुर/मोहित सिंह सेंगर. छत्तीसगढ़ साइबर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। प्रदेश पुलिस के साथ नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) की रिपोर्ट ने भी इस बात की पुष्टि की है। साइबर अपराध के मामले में देश में छत्तीसगढ़ 14वें पायदान में है।
प्रदेश पुलिस के अधिकारियों की माने तो साइबर अपराधियों के प्रति लोग यदि जागरूक नहीं हुए और नई तकनीकी साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस को नहीं मिली, तो आंकड़ा और भी खतरनाक हो सकता है। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरों (NCRB Report) ने 2017 के आंकड़े जारी किए।
आंकड़ों में साइबर अपराध की घटनाओं में छत्तीसगढ़ में वर्ष 2017 में 2016 की अपेक्षा डेढ़ गुना अपराध बढ़ा है। देश में 2017 में साइबर अपराध की घटनाएं 21 हजार 796 है। छत्तीसगढ़ में साइबर अपराध 171 दर्ज हुआ है।

2015 से 2017 के बीच देश भर में साइबर अपराध (Cyber Crime) हुए 45 हजार 705
आंकड़ों के अनुसार देश भर में वर्ष 2015 से 2017 तक 45 हजार 705 साइबर अपराध की घटनाएं हुई है। साल 2015 में देश में 11 हजार 331, साल 2016 में 12 हजार 187 और साल 2017 में 21 हजार 593
साइबर क्राइम दर्ज किए हैं। तीन साल में साइबर अपराध देश भर में 1.7 फीसदी की दर से बढ़ा है।

इस तरह के साइबर अपराध
स्पैम ईमेल, हैकिंग, फिशिंग (जानकारी समाप्त करना), वायरस फैलाना, सॉफ्टवेयर पाइरेसी, फर्जी बैंक कॉल करना, सोशल नेटवर्र्किंग साइटों पर अफवाह फैलाना, साइबर बुलिंग (सोशल मीडिया में कमेंट और धमकी देना), जानकारी चोरी करना, जानकारी मिटाना, फेर बदल करना, बाहरी नुकसान पहुंचाना। यह सभी काम साइबर अपराध की
श्रेणी में आते है।

इस तरह बचे साइबर ठगों से
कंप्यूटर, मोबाइल व सोशल मीडिया के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं। 8 वर्ड का पासवर्ड बनाए। पासवर्ड में अपर व लोअर केस, संख्या व स्पेशल कैरेक्टर का प्रयोग करें। नवीनतम एंटी वायरस एवं फायर बॉल का प्रयोग करें। केवल विश्वसनीय वेबसाइट से ही नि:शुल्क सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।

महत्वपूर्ण डाटा का नियमित बैकअप जरूर रखें। मोबाइल का 15 अंकों का ईएमईआई नंबर अपने पास सुरक्षित रखें। मोबाइल को पैटर्न लॉक/फिंगर प्रिंट लॉक पासवर्ड युक्त रखें। पैसे निकासी के बाद की-बोर्ड का कैंसिल बटन जरूर दबाएं। व्हाटसएप के प्राइवेसी सेटिंग में अपनी प्रोफाइल पिक्चर को रिस्ट्रिक्टेड रखें।

इन कामों को ना करें
– फाइल शेयरिंग ऑप्शन को बंद करना न भूलें।
– लैपटॉप व डेस्कटॉप को कभी भी असुरक्षित न छोड़ें।
– किसी सॉफ्टवेयर का पायरेटेड कॉपी का इस्तेमाल नहीं करें।
– अनजान डिवाइस को अपने कंप्यूटर के साथ न जोड़ें।
– अपने मोबाइल को कभी भी असुरक्षित न छोड़ें।
– मोबाइल एप्लीकेशन को अनावश्यक ऑन नहीं रखें।
– पूर्व में प्रयोग किए गए पासवर्ड का दोबारा प्रयोग न करें।
– पासवर्ड अपने नाम, जन्मतिथि, जन्मस्थान से न बनाएं।
– भुगतान के समय कार्ड स्वाइप मशीन का प्रयोग खुद करें।
– व्यक्तिगत फोटो या जानकारी सोशल साइट पर साझा न करें।

रायपुर एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा, साइबर अपराध की घटनाएं कम हो इसलिए रायपुर पुलिस द्वारा मिशन ई-रक्षा चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों से भी अपील है कि जागरूक रहे और लालच में पड़कर साइबर अपराधियों के शिकार ना बने। लगातार साइबर ठगों के खिलाफ अभियान चलाकर हम कार्रवाई भी कर रहे है।

Hindi News / Raipur / NCRB के चौंकाने वाले खुलासे, छत्तीसगढ़ में 3 साल में डेढ़ गुना बढ़े साइबर अपराध

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.