2015 से 2017 के बीच देश भर में साइबर अपराध (Cyber Crime) हुए 45 हजार 705
आंकड़ों के अनुसार देश भर में वर्ष 2015 से 2017 तक 45 हजार 705 साइबर अपराध की घटनाएं हुई है। साल 2015 में देश में 11 हजार 331, साल 2016 में 12 हजार 187 और साल 2017 में 21 हजार 593
साइबर क्राइम दर्ज किए हैं। तीन साल में साइबर अपराध देश भर में 1.7 फीसदी की दर से बढ़ा है।
इस तरह के साइबर अपराध
स्पैम ईमेल, हैकिंग, फिशिंग (जानकारी समाप्त करना), वायरस फैलाना, सॉफ्टवेयर पाइरेसी, फर्जी बैंक कॉल करना, सोशल नेटवर्र्किंग साइटों पर अफवाह फैलाना, साइबर बुलिंग (सोशल मीडिया में कमेंट और धमकी देना), जानकारी चोरी करना, जानकारी मिटाना, फेर बदल करना, बाहरी नुकसान पहुंचाना। यह सभी काम साइबर अपराध की
श्रेणी में आते है।
इस तरह बचे साइबर ठगों से
कंप्यूटर, मोबाइल व सोशल मीडिया के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं। 8 वर्ड का पासवर्ड बनाए। पासवर्ड में अपर व लोअर केस, संख्या व स्पेशल कैरेक्टर का प्रयोग करें। नवीनतम एंटी वायरस एवं फायर बॉल का प्रयोग करें। केवल विश्वसनीय वेबसाइट से ही नि:शुल्क सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।
इन कामों को ना करें
– फाइल शेयरिंग ऑप्शन को बंद करना न भूलें।
– लैपटॉप व डेस्कटॉप को कभी भी असुरक्षित न छोड़ें।
– किसी सॉफ्टवेयर का पायरेटेड कॉपी का इस्तेमाल नहीं करें।
– अनजान डिवाइस को अपने कंप्यूटर के साथ न जोड़ें।
– अपने मोबाइल को कभी भी असुरक्षित न छोड़ें।
– मोबाइल एप्लीकेशन को अनावश्यक ऑन नहीं रखें।
– पूर्व में प्रयोग किए गए पासवर्ड का दोबारा प्रयोग न करें।
– पासवर्ड अपने नाम, जन्मतिथि, जन्मस्थान से न बनाएं।
– भुगतान के समय कार्ड स्वाइप मशीन का प्रयोग खुद करें।
– व्यक्तिगत फोटो या जानकारी सोशल साइट पर साझा न करें।