रायपुर

छत्तीसगढ़ सरकार से बातचीत के लिए नक्सली तैयार, प्रेस नोट जारी कर रखी ये तीन शर्तें

नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार से शांति वार्ता के लिए की पहलदंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता के नाम से प्रेस नोट जारी

रायपुरMar 17, 2021 / 02:53 pm

Ashish Gupta

लॉकडाउन में आपदा को बना रहे अवसर: नक्सली पीएलजीए में कर रहे स्कूली छात्र-छात्राओं की भर्ती

रायपुर. छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या (Naxal in Chhattisgarh) को खत्म करने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही है, बावजूद इसके नक्सल समस्या बरकरार है। इस बीच नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) से शांति वार्ता के लिए पहल की है। लेकिन नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर शांति वार्ता के लिए सरकार के सामने तीन शर्तें रखी हैं।

यह भी पढ़ें: 62 दिन बाद छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट: 8 की मौत, इतने आए पॉजिटिव

दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता के नाम से जारी प्रेस नोट में तीनों शर्तों का जिक्र है, जिसमें सबसे पहले नक्सलियों ने संगठन पर प्रतिबंध हटाने की मांग की है। नक्सलियों ने दूसरे शर्त के तहत जेलों में बंद नक्सलियों को रिहा करने की मांग की गई है। प्रेस नोट में नक्सलियों ने सशस्त्र बलों को हटाने की तीसरी शर्त रखी है।
इधर, प्रदेश सरकार के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नक्सलियों की ओर से शांति वार्ता पहल के मुद्दे पर सकारात्मक संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे तक पत्र नहीं पहुंचा है। सरकार की भी मंशा शांति स्थापित करने की है। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें: दोगुनी रफ्तार से पैर पसार रहा कोरोना, सख्ती नहीं बरती तो भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम

बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या बहुत पुरानी है। छत्तीसगढ़ में सरकार बीजेपी की हो या फिर कांग्रेस की हो। लाल आतंक को खत्म करने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही है। इसके बाद भी प्रदेश में नक्सल समस्या बरकरार है। बहरहाल अब देखना होगा कि नक्सलियों के शांति वार्ता प्रस्ताव के बाद प्रदेश सरकार किस तरह का कदम उठाती है।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ सरकार से बातचीत के लिए नक्सली तैयार, प्रेस नोट जारी कर रखी ये तीन शर्तें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.