रायपुर

Latest Naxal News: नक्सलियों का सफाया करने कोर इलाके में चलाए जाएंगे ऑपरेशन

Latest Naxal News: नक्सलियों की सफाया करने के लिए जल्दी ही प्रभावित इलाकों में राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर रविवार को पुराने पुलिस मुख्यालय में बैठक हुई।

रायपुरJan 23, 2022 / 11:11 pm

Ashish Gupta

Narayanpur Naxal News: नारायणपुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, 10 लाख का इनामी नक्सली ढेर, एके 47 बरामद

रायपुर. Latest Naxal News: नक्सलियों की सफाया करने के लिए जल्दी ही प्रभावित इलाकों में राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर रविवार को पुराने पुलिस मुख्यालय में बैठक हुई। इस दौरान 2021 में चलाए गए ऑपरेशन के साथ ही मिली सफलता की समीक्षा की गई। बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा और सीआरपीएफ डीजी कुलदीप सिंह ने 2022 में चलाए जाने वाले ऑपरेशन और इसकी रणनीति पर चर्चा की।
इस दौरान नक्सल ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि फोर्स के जवान स्थानीय ग्रामीण को विश्वास में लेकर लगातार अपने कदम आगे बढ़ा रही है। ऑपरेशन के साथ ही विकास कार्य भी किए जा रहे है। इसमें स्थानीय लोगों का सहयोग मिल रहा है। इससे नक्सली बौखला गए है और आगजनी, स्थानीय ग्रामीणों की हत्या और शासकीय मशीनरी को नुकसान पहुंचा रहे है। इसे देखते हुए ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है। बैठक में एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ स्पेशल डायरेक्टर जनरल जुल्फीकार हसन, एडीजी नितिन अग्रवाल, आईजी साकेत कुमार, डीआईजी एके सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोर एरिया तक पहुंचने की योजना
पतझड़ का मौसम शुरू होते ही जंगल में पारदर्शिता बढ़ते ही फोर्स को जंगल के कोर इलाकों में सर्चिग के लिए उतारने की योजना बनाई गई है। ताकि जंगल के अंदरूनी इलाकों तक पैठ बढ़ाई जा सकें। इसके लिए सीआरपीएफ के साथ पुलिस द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए नक्सलियों की कोर एरिया में दबिश देंगे। इस दौरान जवानों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ताकि जवानों को किसी भी तरह के संभावित नुकसान से बचाया जा सके।

फोर्स का बैकअप टीम पर फोकस
नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन पर निकलने वाली टीम को बैकअप देने के लिए हर कैंप में रिजर्व बैकअप टीम 24 घंटे तैयार रहेगी। ताकि उन्हें सुरक्षा कवर दिया जा सके। बताया जाता है कि नक्सल क्षेत्र में चलाए जाने वाले ऑपरेशन की केंद्रीय बल के साथ राज्य पुलिस एक दूसरे के साथ साझा करेंगे। साथ ही ऑपरेशन के दौरान एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे।

Hindi News / Raipur / Latest Naxal News: नक्सलियों का सफाया करने कोर इलाके में चलाए जाएंगे ऑपरेशन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.