मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 48 घंटे मे आंधी और बिजली के साथ होगी भारी वर्षा
पुलिस के टारगेट में ये माओवादी नेता नम्बाला केशव राव उर्फ गगन्ना उर्फ वासवराज -भाकपा पोलित ब्यूरो (महासचिव)
मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ विवेक उर्फ भूपति- भाकपा पोलित ब्यूरो, सेंट्रल कमेटी सदस्य एव प्रवक्ता मल्लाराजी रेड्डी सतन्ना, कादरी सत्यानारायण रेड्डी उर्फ कोसा- सेंट्रल कमेटी सदस्य
थिप्परी तिरूपति उर्फ देवजी उर्फ चेतन – सेंट्रल कमेटी सदस्य एवं प्रभारी सेंट्रल मिलीट्री कमीशन
राउला श्रीनिवास उर्फ श्रीनू उर्फ रमन्ना- सेंट्रल कमेटी सदस्य दीपक तेलतुम्बडे उर्फ मिलिंद – प्रभारी एमएमसी जोन
सुजाता उर्फ कल्पना उर्फ सुजातक्का- प्रभारी दक्षिण बस्तर डिवीजनल कमेटी एवं प्रभारी डीके जनताना सरकार
लेंगु उर्फ संजीव उर्फ अशोक – प्रभारी पश्चिम बस्तर डिवीजन के. राजचंद्र रेड्डी उर्फ गुड्सा उसेंडी – प्रभारी डीके प्रेस यूनिट एवं उत्तर सब जोनल ब्यूरो सचिव
टक्कालापल्ली वासुदेव राव उर्फ असन्ना – प्रभारी मिलीट्री इंटेलिजेंस एवं स्माल एक्शन टीम
कमलेश उर्फ रामकृष्ण उर्फ जोरीगे नागराजू – प्रभारी उत्तर बस्तर डिवीजनल कमेटी चंदर उर्फ चंदू उर्फ ईरा राजू- प्रभारी पूर्वी बस्तर डिवीजन एस अध्यक्ष डीके सीएनएम
रघु रेड्डी उर्फ विकास उर्फ कुवाटी वेंकटेश- सचिव दक्षिण बस्तर डिवीजन
राजेश उर्फ सुजान सिंह उर्फ दामा – एमएससी जोन सदस्य एवं सचिव जीआरबी डिवीजन चंदू उर्फ चंद्रु – एसएसी जोन सदस्य एवं प्रभारी मोपोस
नरेश उर्फ कार्तिक उर्फ दशरू दादा – ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य
हुलिया बदलने में माहिर शीर्ष माओवादी नेता 25 हथियारबंद जवानों के सुरक्षा घेरे में रहते है। सुरक्षाबलों को झांसा देने के लिए हर बार अलग वेश बदलते रहे है और छद्म नाम का उपयोग करते है। इसके चलते उनकी शिनाख्त करना मुश्किल होता है। बताया जाता है कि वे अक्सर बस्तर के अंदरूनी इलाकों में गोपनीय रूप से बैठक लेने आते है। इसकी सूचना उनके करीबी लोगों को ही रहती है।
62 साल का राजनितिक वनवास हुआ ख़त्म, दंतेवाड़ा सहित बस्तर संभाग में लहराया कांग्रेस का परचम
वर्जनटारगेट में टॉप माओवादी
राज्य में माओवादी गतिविधियों का संचालन करने वाले शीर्ष 20 लोगों को टारगेट में रखा गया है। यह सभी दूसरे राज्यों के माओवादी है और यहां से स्थानीय युवाओं को हथियार और विस्फोटक देकर उकसाते है। उनके खिलाफ जल्दी ही ऑपरेशन चलाया जाएगा।
दंतेवाड़ा उपचुनाव में भाजपा की हार और कांग्रेस की जीत की ये है 10 बड़ी वजह
Click & Read More Chhattisgarh News.