रायपुर

Navratri 2024: इस नवरात्रि छप्पर फाड़ कारोबार की उम्मीद, पहले दिन ही 200 करोड़ की खरीदारी…

Navratri 2024: इस नवरात्रि 3500 करोड़ के कारोबार से बाजार बूम होगा। अभी मंदी के बादल छटते नजर आ रहे हैं। बता दें कि पहले ही दिन 200 करोड़ की खरीदारी हुई है।

रायपुरOct 04, 2024 / 08:55 am

Laxmi Vishwakarma

Navratri 2024: नवरात्र के शुरू होते ही बाजार पिछले 15 दिनों से छाई मंदी के बादल छंटने लगे है। पहले दिन ही करीब 200 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसमें सोना-चांदी, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट और कपड़े से लेकर अन्य सेक्टर में खरीदारी हुई। थोक से लेकर चिल्हर बाजार में पहले दिन से बाजार में भीड़ उमड़ने लगी है।

Navratri 2024: दुकानदार दे रहे जबरदस्त ऑफर

लोग अभी से 1 नवंबर को दीपावली को देखते हुए अभी से जरूरत के सामानों के साथ ही त्योहारी खरीदारी करने निकल पडे़ है। इसे देखते हुए दुकानदार आकर्षक ऑफर दे रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि पितृपक्ष के दौरान में बाजार में मंदी छाई थी।
इसके चलते 60 फीसदी तक हर सेक्टर पर असर पड़ा था। लेकिन, नवरत्रि के शुरू होते ही पहले दिन ही बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। जिस रफ्तार से खरीदारी हो रही है उसे देखते हुए दशहरा तक 3500 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

सोना हर भाव में सस्ता

सराफा बाजार में पितृपक्ष के दौरान सोना-चांदी की पूछ-परख नहीं होने के कारण सबसे ज्यादा असर पड़ा था। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके कीमतों में उतार-चढा़व हो रहा था। लेकिन, पितृपक्ष के बाद अब ग्राहकी शुरू हो गई है और लोग अपनी जरूरत के अनुसार ज्वेलरी खरीदने के साथ ही गहनों की बुकिंग भी करवा रहे हैं।
रायपुर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश भंसाली का कहना है कि सोना हर भाव में सस्ता है। इस साल चांदी 91000 रुपए किलो और सोना प्रति तोला (10 ग्राम) की कीमत 78000 रुपए है। दीवाली तक सोना 80 हजार और चांदी की कीमत 94000 रुपए किलो तक जा सकती है।

वाहनों की बुकिंग

ऑटोमोबाइल सेक्टर में दोपहिया, कार से लेकर ईवी खरीदने के साथ ही इसकी बुकिंग करवा रहे है। राडा के अध्यक्ष रवीन्द्र भसीन ने बताया कि बाजार में उठाव शुरू होते ही 15 फीसदी का ग्रोथ आया है। इस बार 500 करोड़ से ज्यादा की गाडि़यों की बिक्री होने की उम्मीद है। (Navratri 2024) नवरात्रि के शुरू होते ही प्रदेशभर में वाहनों की बुकिंग लगातार हो रही है। इस समय करीब 800 वाहनों की बुकिंग हुई है। दशहरा तक इसमें और उछाल आएगा।
यह भी पढ़ें

Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री को लगाएं इन चीजों का भोग

कपडो़ं की खरीदी

कपड़ों की खरीदी के शुरू होते ही थोक बाजार से लेकर शोरूम में भीड़ शुरू हो गई है। स्थानीय डिमांड से लेकर पड़ोसी राज्यों के कारोबारी भी पहुंच रहे है। पहले दिन करीब 100 करोड़ रुपए के रेडीमेड और पेंट-शर्ट, साडी़, सलवार सूट सहित अन्य कपड़ों की बुकिंग के साथ ही खरीदी हुई है। (Navratri 2024) पंडरी थोक कपड़ा मार्केट के पूर्व अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए लगातार खरीदी हो रही है। नवरात्र और दशहरी के साथ ही दिवाली के लिए खरीदारी करने लोग बाहर आ रहे है।

रियल एस्टेट में बहार

रियल एस्टेट कारोबार में नवरात्रि के शुरू होते ही प्राॅपर्टी की बुकिंग के साथ ही पूछपरख शुरू हो गई है। पिछले साल की अपेक्षा बार अच्छे कारोबारी की उम्मीद जताई जा रही है। क्रेडाई के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष संजय रहेजा ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रापर्टी खरीदने वालों की डिमांड बढ़ है। इसके चलते पिछले साल की अपेक्षा डेढ़ गुना कारोबार बढ़ने और 50 फीसदी का ग्रोथ की उम्मीद है।

इलेक्ट्राॅनिक सामानों की खरीदी

Navratri 2024: त्योहारी सीजन के शुरू होते ही इलेक्ट्राॅनिक सामानों की खरीदी बढ़ी है। नवरात्रि के शुरू होते ही लोग टीवी, फि्रज, वाशिंग मशीन, एसी, मोबाइल से लेकर अन्य सामानों की खरीदी कर रहे है। इलेक्ट्रानिक कारोबारी मंशा मेघानी ने बताया कि पिछले काफी समय से बाजार में मंदी छाई थी। लेकिन, इसमें ग्रोथ देखने को मिला है। प्रदेशभर में इस बार 500 करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Hindi News / Raipur / Navratri 2024: इस नवरात्रि छप्पर फाड़ कारोबार की उम्मीद, पहले दिन ही 200 करोड़ की खरीदारी…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.