Indian Labour Union: श्रमिक विरोधी प्रावधानों का विरोध
भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने औद्योगिक संबंध संहिता और व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य परिस्थिति की संहिता में श्रमिक विरोधी प्रावधानों का विरोध किया है। (Indian Labour Union) साथ ही श्रमिक हितैषी प्रावधानों वाले सामाजिक सुरक्षा संहिता और वेतन संहिता का समर्थन करके उनकी अनुपालना कराने पर जोर दिया है।केंद्र सरकार को लिखा पत्र, पेंशन 5 हजार करें
Indian Labour Union: भारतीय मजदूर संघ ने देशभर के पंजीकृत श्रमिकों को न्यूनतम पेंशन दिलाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि श्रमिकों को 1 हजार की जगह 5 हजार रुपए न्यूनतम पेंशन दी जाए। इसके अलावा जो श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जुड़ा हो तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत चिकित्सा लाभ भी प्रदान करें। यह भी पढ़ें