रायपुर

छात्रों के लिए जरूरी खबर! अब प्राइवेट परीक्षार्थी भी देंगे सेमेस्टर एग्जाम, नई शिक्षा नीति लागू… जानिए Details

National Education Policy 2024: नियमित छात्रों की तरह ही यूजी फर्स्ट ईयर में स्वाध्यायी (प्राइवेट) छात्रों काे भी इंटर्नल एग्जाम देना होगा। कॉलेज से असाइनमेंट भी मिलेंगे।

रायपुरOct 03, 2024 / 11:05 am

Khyati Parihar

National Education Policy: छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग ने स्वाध्यायी (प्राइवेट) विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू करने जा रही है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने स्वाध्यायी विद्यार्थी नीति 2024 जारी की है। इसके तहत प्राइवेट शिक्षा में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू होने जा रहा है। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स 3 2 और 4 1 दोनों पैटर्न से संचालित होंगे।
यानी सिर्फ ग्रेजुएशन करने वाले छात्र पुराने कोर्स की तरह 3 साल का ग्रेजुएशन और 2 साल का पीजी कोर्स करेंगे। जो छात्र आनर्स करने चाहते हैं वह 4 1 पैटर्न से 4 साल ग्रेजुएशन और 1 साल का पीजी कोर्स करेंगे। लेकिन, शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह सेमेस्टर सिस्टम में बदल जाएगी। स्वाध्यायी विद्यार्थी नीति 2024 के तहत सभी निजी व शासकीय महाविद्यालयों में अब प्राइवेट विद्यार्थी भी सेमेेस्टर सिस्टम से पढ़ाई करेंगे। वार्षिक शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह खत्म की जा रही है। ऐसा नियमित और प्राइवेट विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में एकरूपता लाने के लिए किया जा रहा है।

20 अक्टूबर तक होगा छात्रों का पंजीयन

अधिसूचना के अनुसार नियमित छात्रों की प्रवेश तिथि 30 सितंबर तक खत्म हो गई है। इसके बाद 20 दिन प्राइवेट छात्रों को अपना पंजीयन कराना होगा। यानी प्राइवेट छात्रों के पास स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 20 अक्टूृबर तक का ही समय है। विश्वविद्यालय पोटर्ल में स्वाध्यायी विद्यार्थी का पंजीयन कराया जाएगा, जिससे प्राइवेट विद्यार्थियों को प्रत्येक सेमेस्टर पंजीयन नहीं कराना होगा। विवि पंजीयन का कार्य पूर्णकर पंजीकृत स्वाध्यायी विद्यार्थियों की संकायवार/विषयवार सूची संबंधित महाविद्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें

National Education Policy: अब प्राइवेट परीक्षा देने वाले छात्रों के होंगे सेमेस्टर एग्जाम, बनाएंगे असाइमनेंट

National Education Policy: 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन

प्राइवेट छात्रों का भी आंतरिक मूल्यांकन 20 अंकों का होगा। इसके अलावा उन्हें असाइनमेंट भी जमा करना होगा, जिसके लिए 10 अंक निर्धारित हैं। वहीं, 70 अंकों के विषयवार पेपर होंगे। पंजीकृत प्राइवेट विद्यार्थियों का प्रथम आंतरिक मूल्यांकन 1 से 10 नवंबर तक होगा। दूसरा आंतरिक मूल्यांकन 1 से 10 दिसंबर और 15 से 25 दिसंबबर आइमेट जमा करना होगा। आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाआं की व्यवस्था संबंधित महाविद्यालय करेगा। प्रत्येक स्वाध्यायी विद्यार्थी को 30 घंटे की प्रायोगिक कक्षा अनिवार्य होगी।

जनवरी में परीक्षा

स्नातक प्रथम वर्ष में शासन की ओर से जारी प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए कैलेंडर के अनुसार 15 से 31 दिसंबर तक प्रायोगिक परीक्षा की तिथि निर्धारित है। ऐसे में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी माह में आयोजित होगी। पंजीयन के लिए 20 अक्टूबर तक का समय है। विवि की ओर से महाविद्यालयों को 21 अक्टूबर को पंजीकृत प्राइवेट विद्यार्थियों की सूची महाविद्यालयों को उपलब्ध कराई जाएगी। 26 अक्टूबर को विवि (National Education Policy) के द्वारा रोल नंबर के साथ छात्रों की सूची महाविद्यालयों को प्रदान की जाएगी। आंतरिक मूल्यांकन, आसाइनमेंट जमा करने की तिथि 25 दिसंबर तक निर्धारित है। 15 से 31 दिसंबर तक प्रायोगिक परीक्षा होगी।

Hindi News / Raipur / छात्रों के लिए जरूरी खबर! अब प्राइवेट परीक्षार्थी भी देंगे सेमेस्टर एग्जाम, नई शिक्षा नीति लागू… जानिए Details

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.