जोन छह के अमले ने अवैध प्लाटिंग कर प्लॉटों के बीच-बीच में बनाई गई बाउंड्री तोड़ी। साथ ही पहुंच मार्ग के लिए बनाए गए मुरुम रोड को भी उखाड़ा गया। जोन छह के जोन कमिश्नर केडी चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता एसपी त्रिपाठी और सहायक नगर निवेशक निशिकांत वर्मा ने बताया कि कांदुल बोरिया मार्ग में सब स्टेशन के सामने अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाई।
कांदुल बोरिया मार्ग में विद्युत सब स्टेशन के सामने अज्ञात नागरिक द्वारा लगभग 1 एकड भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। रायपुर तहसीलदार को संबंधित व्यक्ति की जानकारी लेने निगम जोन 6 की ओर से पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है।