scriptअगर आप भी कर रहें है नए निर्माण तो रहे सावधान, कहीं आपके प्लॉट पर निगम चला न दे बुल्डोजर | Nagar nigam Raipur get the news plan for Illegal Construction | Patrika News
रायपुर

अगर आप भी कर रहें है नए निर्माण तो रहे सावधान, कहीं आपके प्लॉट पर निगम चला न दे बुल्डोजर

अब सप्ताह में चार दिन अवैध निर्माणों पर होगी कार्रवाई, हर दिन दो जोन से हटाए जाएंगे अवैध कब्जे

रायपुरMay 10, 2018 / 01:47 pm

Deepak Sahu

illegal plotting nagar nigam raipur

अगर आप भी कर रहें है नए निर्माण तो रहे सावधान, कहीं आपके प्लॉट पर निगम चला न दे बुल्डोजर

रायपुर . नगर निगम द्वारा अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों पर मंगलवार और शनिवार के बदले अब सप्ताह में 4 दिन तोडबोरियाखुर्द में अवैध प्लाटिंग के लिए बनाई बाउंड्री तोड़ी
[typography_font:14pt;” >रायपुर. अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ निगम द्वारा अब सप्ताह में चार दिन तक लगातार कार्रवाई की जा रही है। हर जोन के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए हैं। इसी के तहत जोन छह ने बुधवार को बोरियाखुर्द में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया।

जोन छह के अमले ने अवैध प्लाटिंग कर प्लॉटों के बीच-बीच में बनाई गई बाउंड्री तोड़ी। साथ ही पहुंच मार्ग के लिए बनाए गए मुरुम रोड को भी उखाड़ा गया। जोन छह के जोन कमिश्नर केडी चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता एसपी त्रिपाठी और सहायक नगर निवेशक निशिकांत वर्मा ने बताया कि कांदुल बोरिया मार्ग में सब स्टेशन के सामने अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाई।

कांदुल बोरिया मार्ग में विद्युत सब स्टेशन के सामने अज्ञात नागरिक द्वारा लगभग 1 एकड भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। रायपुर तहसीलदार को संबंधित व्यक्ति की जानकारी लेने निगम जोन 6 की ओर से पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है।

Hindi News / Raipur / अगर आप भी कर रहें है नए निर्माण तो रहे सावधान, कहीं आपके प्लॉट पर निगम चला न दे बुल्डोजर

ट्रेंडिंग वीडियो