यह भी पढ़ें : ब्रेकअप और सूखा नशा तो नहीं बना, सन्नी मिश्रा हत्याकांड में पुलिस हर एंगल से कर रही जांच, सामने आई ये चौंकाने वाली बात दरअसल, इस महीने कई पवित्र त्योहार हैं। इनके मद्देनज़र निगम ये फैसला लिया है। इस पर गाइडलाइंस भी जारी कर दीं गईं हैं। जिनके मुताबिक पशु वध गृह भी बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को दे रही ये बड़ा लाभ, अप्लाई करते ही खाते में आ जाएगी राशि, ये है लास्ट डेट इनके साथ ही जोन स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षकों को निगरानी रखने के लिए कहा गया है। बावजूद इसके अगर कोई मांस बेचते हुए पकड़ा जाता है तो , उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इन डेट्स को नहीं मिलेगा नॉन-वेज
7 सितंबर – श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
2 सितंबर – पर्यूषण पर्व का प्रथम दिवस
19 सितंबर – गणेश चतुर्थी,
20 सितंबर-पर्यूषण पर्व का अंतिम दिन
25 सितंबर – डोल ग्यारस
28 सितंबर – अनन्त चतुर्दशी
30 सितंबर- पर्यूषण पर्व
7 सितंबर – श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
2 सितंबर – पर्यूषण पर्व का प्रथम दिवस
19 सितंबर – गणेश चतुर्थी,
20 सितंबर-पर्यूषण पर्व का अंतिम दिन
25 सितंबर – डोल ग्यारस
28 सितंबर – अनन्त चतुर्दशी
30 सितंबर- पर्यूषण पर्व