छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ के अध्यक्ष जगन्नाथ यादव, सत्येन्द्र यादव ने बताया कि परंपरानुसार इस दिन हटकेशर स्थित शासकीय उमावि में प्रदेशस्तरीय कुश्ती स्पर्धा भी होगी, जिसमें धमतरी, महासमुंद, कांकेर, बालोद, कवर्धा, जांजगीर समेत अन्य जिले के भी करीब 3 सौ से अधिक पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे। कार्यक्रम की तैयारी में लक्ष्मण साहू, मुकेश साहू, जितेन्द्र साहू, राजेश ध्रुव, जगतराम साहू, माखन पटेल, खूबलाल पटेल, धर्मेन्द्र पटेल समेत वार्डवासी जुटे हुए हैं।
…और भी है Nag Panchami से जुड़ी ढेरों खबरें