bell-icon-header
रायपुर

Nag Panchami: महावीर अखाड़ा में दंगल देखने आए थे देश के प्रथम राष्ट्रपति, साथ थे फिल्म स्टार पृथ्वीराज कपूर

Nag Panchami special: नाग पंचमी के अवसर पर रायपुर के ऐतिहासिक अखाड़ों में पहलवान मचा रहे धमाल, छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक धरोहर हैं महावीर अखाड़ा और मां दंतेश्वरी अखाडा, यहां से निकले हैं पहलवान ने दारा सिंह को भी दी थी चुनौती

रायपुरAug 09, 2024 / 01:32 pm

rampravesh vishwakarma

दिनेश यदु /रायपुर. Nag Panchami: नाग पंचमी (Nag Panchami) के अवसर पर शुक्रवार को शहर के ऐतिहासिक अखाड़ों में पहलवानों के बीच जोर आजमाइश शुरु हो गई है। पुरानी बस्ती के महावीर अखाड़ा और मां दंतेश्वरी अखाड़ा के पहलवान एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं। ये दोनों अखाड़े न केवल अपने पुराने इतिहास के लिए मशहूर हैं, बल्कि उन्होंने देश और प्रदेश को कई महान पहलवान भी दिए हैं।

महावीर अखाड़ा: 142 साल की ऐतिहासिक धरोहर

महावीर अखाड़ा 1892 में महंत बिहारी दास द्वारा स्थापित किया गया था और यह अब डॉ. रेवाराम यदु की देखरेख में संचालित हो रहा है। इस अखाड़े में हनुमान जयंती और नाग पंचमी (Nag Panchami) के दिन पहलवानों के बीच मुकाबले होते हैं। 1950 में देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद यहां मुकाबला देखने आए थे।
Nag Panchami
उनके साथ फिल्म स्टार पृथ्वीराज कपूर भी शामिल थे। यहां से निकले मशहूर पहलवान स्व. मल्लूराम शर्मा ने अपने दमखम से दिग्गज पहलवान दारा सिंह को चुनौती दी थी। यहां के पहलवान जवाहर लाल सोनी को छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सम्मान खेल विभूति और लौहपुरुष के सम्मान से नवाजा गया था।
यह भी पढ़ें
Nag Panchami: इन 6 शुभ दुर्लभ संयोग में मनेगी नाग पंचमी, नाग देवता को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम

मां दंतेश्वरी अखाड़ा: 173 साल पुरानी परंपरा

मां दंतेश्वरी अखाड़े की खासियत यह है कि यहां महिला पहलवानों को भी प्रशिक्षित किया जाता है। अशोक यादव ने 1986 में महिला पहलवानों को प्रशिक्षण देना शुरू किया और उनकी शिष्या लीना यदु आज एनआईए कोच बनकर थाइलैंड में पहलवानों को प्रशिक्षित कर रही हैं।
Nag Panchmi
अशोक पहलवान ने बताया कि इस वर्ष भी मां दंतेश्वरी अखाड़ा में कुश्ती प्रतियोगिता रखी गई है। 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे से इस प्रतियोगिता में अखाड़ा के पहलवानों द्वारा कुश्ती के दाव-पेंच देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें
CG Airport: अब रायपुर एयरपोर्ट पर भी होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही, नए 3250 मीटर रनवे पर सबसे पहले दिल्ली फ्लाइट की लैंडिंग

77 वर्षों से शुक्रवारी बाजार अखाड़ा में होता है दंगल

गुढिय़ारी शुक्रवारी बाजार अखाड़ा के अध्यक्ष तोरणलाल साहू व सचिव हरिराम यदु ने बताया कि नागपंचमी के अवसर पर 1 बजे से प्रदेश के अलग-अलग जिलों के महिला-पुरुष पहलवान दंगल में हिस्सा लेंगे। यहां करीब 77 वर्षों से नागपंचमी पर कुश्ती स्पर्धा हो रही है।
Nag Panchmi

स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी धरोहर

महावीर अखाड़ा केवल कुश्ती का ही केंद्र नहीं था, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का ठिकाना भी था। जैतूसाव मठ के महंत राम सुंदर दास के अनुसार, गुलामी के दौर में यहां सेनानियों की बैठकें होती थीं, जहां वे विचारों का आदान-प्रदान करते थे।
इस नाग पंचमी के अवसर पर मां दंतेश्वरी अखाड़े और गुढियारी के शुक्रवारी बाजार में पहलवानों के बीच होने वाले मुकाबले विशेष रूप से आकर्षक होंगे।

Hindi News / Raipur / Nag Panchami: महावीर अखाड़ा में दंगल देखने आए थे देश के प्रथम राष्ट्रपति, साथ थे फिल्म स्टार पृथ्वीराज कपूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.