bell-icon-header
रायपुर

कांग्रेस में गरमाई सियासत जब वोरा ने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दिया ये बयान

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने एेसा बयान दे दिया, जिसे लेकर कांग्रेस की सियायत गरमा दी है।

रायपुरOct 18, 2017 / 11:17 pm

Ashish Gupta

motilal vora

रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने कहा, इसमें दोराय नहीं है कि कांग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ही होंगे। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष का फैसला राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद आलाकमान तय करेगा। यहां के पीसीसी सदस्यों ने जब एकमत होकर अपना फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है, तो इस पर किसी को नहीं बोलना चाहिए। वोरा के इस बयान से कांग्रेस की सियायत गरमा दी है।
यह भी पढ़ें
सारे नेताओं को भ्रष्ट कहने वाले पढ़ लें यह खबर, फिर कहेंगे वाह नेताजी वाह!

वोरा के स्वागत के लिए कांग्रेसियों ने जो दम और जोश दिखाया, उससे यह भी तय हो गया है कि कांग्रेस में नए सिरे से अस्तित्व की लड़ाई शुरू हो गई है। इसमें वोरा खेमा के रूप में वे भी शामिल हो गए है, जो प्रदेश संगठन की कार्यप्रणाली से नाखुश है।
यह भी पढ़ें
पूर्व सांसद को रिश्वत देने वाले उद्योगपति को हुई दो साल की सजा, पढ़ें खबर

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वोरा दीपावली मनाने के लिए दुर्ग पहुंचे हैं। इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए वोरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, आज सभी के दामन पर दाग लगे हैं, जो लोग कहते थे कि न खाऊंगा और ना खाने दूंगा, आज वे बिना कमाए खाने की बात कहते हैं।
यह भी पढ़ें
मोतीलाल वोरा के स्वागत में दिखी गुटबाजी, समर्थकों ने एयरपोर्ट तो महंत और सुभाष ने घर पर किया स्वागत

वोरा ने कहा, आज देशभर में असंतोष का माहौल है। दो करोड़ को रोजगार देने की बात कहते थे, लेकिन लाख लोगों को भी रोजगार नहीं मिल सका है। एयरपोर्ट पर वोरा का स्वागत करने वालों में विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल थे।

Hindi News / Raipur / कांग्रेस में गरमाई सियासत जब वोरा ने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दिया ये बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.